एरिकामेड
चित्र:Icon-edit.gif | इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव" |
मद्रास में स्थित एरिकामेड पुरातत्त्व संबंधी अनेक प्राचीन अवशेष एरिकामेड से उत्खन्न द्वारा प्रकाश में आए हैं। मृत्भांडों के खंडों से सूचित होता है कि प्रथम-द्वितीय शती ई. में इस स्थान का रोम से काफ़ी बढ़ा-चढ़ा व्यापार था। रोम में बनी कई वस्तुएँ यहाँ के अवशेषों में मिली है।