कुछ तो स्टैंडर्ड बनाओ -काका हाथरसी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Revision as of 10:08, 3 November 2011 by प्रीति चौधरी (talk | contribs) ('{| style="background:transparent; float:right" |- | {{सूचना बक्सा कविता |चित्र=Kaka-Hathrasi.jpg ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to navigation Jump to search
कुछ तो स्टैंडर्ड बनाओ -काका हाथरसी
कवि काका हाथरसी
जन्म 18 सितंबर, 1906
जन्म स्थान हाथरस, उत्तर प्रदेश
मृत्यु 18 सितंबर, 1995
मुख्य रचनाएँ काका की फुलझड़ियाँ, काका के प्रहसन, लूटनीति मंथन करि, खिलखिलाहट आदि
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
काका हाथरसी की रचनाएँ

प्रकृति बदलती छण-छण देखो,
बदल रहे अणु, कण-कण देखो।
तुम निष्क्रिय से पड़े हुए हो ।
भाग्य वाद पर अड़े हुए हो।

छोड़ो मित्र ! पुरानी डफली,
जीवन में परिवर्तन लाओ।
परंपरा से ऊंचे उठ कर,
कुछ तो स्टैंडर्ड बनाओ ।

जब तक घर मे धन संपति हो,
बने रहो प्रिय आज्ञाकारी ।
पढो, लिखो, शादी करवा लो ,
फिर मानो यह बात हमारी ।

माता पिता से काट कनेक्शन,
अपना दड़बा अलग बसाओ ।
कुछ तो स्टैंडर्ड बनाओ ।

करो प्रार्थना, हे प्रभु हमको,
पैसे की है सख़्त ज़रूरत ।
अर्थ समस्या हल हो जाए,
शीघ्र निकालो ऐसी सूरत ।

हिन्दी के हिमायती बन कर,
संस्थाओं से नेह जोड़िये ।
किंतु आपसी बातचीत में,
अंग्रेजी की टांग तोड़िये ।

इसे प्रयोगवाद कहते हैं,
समझो गहराई में जाओ ।
कुछ तो स्टैंडर्ड बनाओ ।

कवि बनने की इच्छा हो तो,
यह भी कला बहुत मामूली ।
नुस्खा बतलाता हूँ, लिख लो,
कविता क्या है, गाजर मूली ।

कोश खोल कर रख लो आगे,
क्लिष्ट शब्द उसमें से चुन लो।
उन शब्दों का जाल बिछा कर,
चाहो जैसी कविता बुन लो ।

श्रोता जिसका अर्थ समझ लें,
वह तो तुकबंदी है भाई ।
जिसे स्वयं कवि समझ न पाए,
वह कविता है सबसे हाई ।

इसी युक्ती से बनो महाकवि,
उसे "नई कविता" बतलाओ ।
कुछ तो स्टैंडर्ड बनाओ ।

चलते चलते मेन रोड पर,
फिल्मी गाने गा सकते हो ।
चौराहे पर खड़े खड़े तुम,
चाट पकोड़ी खा सकते हो ।

बड़े चलो उन्नति के पथ पर,
रोक सके किस का बल बूता?
यों प्रसिद्ध हो जाओ जैसे,
भारत में बाटा का जूता ।

नई सभ्यता, नई संस्कृति,
के नित चमत्कार दिखलाओ ।
कुछ तो स्टैंडर्ड बनाओ ।

पिकनिक का जब मूड बने तो,
ताजमहल पर जा सकते हो ।
शरद-पूर्णिमा दिखलाने को,
'उन्हें' साथ ले जा सकते हो ।

वे देखें जिस समय चंद्रमा,
तब तुम निरखो सुघर चाँदनी ।
फिर दोनों मिल कर के गाओ,
मधुर स्वरों में मधुर रागिनी ।
( तू मेरा चाँद मैं तेरी चाँदनी ..)

आलू छोला, कोका-कोला,
'उनका' भोग लगा कर पाओ ।

 

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख


वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

                              अं                                                                                                       क्ष    त्र    ज्ञ             श्र   अः