प्रयोग:फ़ौज़िया4

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search

विज्ञान

1 मोटर कार में शीतलन तन्त्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

केवल चालन
केवल संवहन
केवल विकिरण
चालन एवं विकिरण दोनों

2 जीवित प्राणियों के शरीर में होने वाली निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रक्रिया, पाचक प्रक्रिया है?

प्रोटीनों का ऐमिनो अम्लों में विघटन
ग्लूकोज का CO2 और H2O में विघटन
ग्लूकोज का ग्लाइकोजन में रूपान्तरण
ऐमिनो अम्लों का प्रोटीनों में रूपान्तरण

3 एक टेलीविश्ज़न में दूरस्थ नियन्त्रण के लिए किस प्रकार के वैद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है?

अवरक्त
पराबैंगनी
दृश्य
इनमें से कोई नहीं

4 आज कार्बन डाइऑक्साइड (Co2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?

चीन
रूस
जापान
संयुक्त राज्य अमरीका

5 निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?

लोहा और इस्पात
खिलौने
ग्लास और कुम्हारी
वैद्युत

6 मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है?

चन्द्रमा
सूर्य
बृहस्पति
मंगल

7 प्रोटीन के पाचन में सहायक एन्जाइम है?

यूरिएस
सल्फेटेस
ट्रिप्सिन
प्रोटिएस

8 उन देशों में जहाँ के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पॉलिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते हैं?

चर्मग्राह
बेरी-बेरी से
स्कर्वी से
ऑस्टोमैलेशिया से

9 माँसपेशियाँ में निम्नलिखित में से किसके एकत्र होने से थकान होती है?

लैक्टिक अम्ल
बेन्जोइक अम्ल
पाइरूविक अम्ल
यूरिक अम्ल

10 प्रकाश वर्ष होता है?

एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की जाने वाली दूरी
पृथ्वी और सूर्य के बीच में औसत दूरी
पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच में औसत दूरी
सूर्य तथा किसी ग्रह के बीच में औसत दूरी

11 वह काल्पनिक रेखा जो फ़ोकस एवं पोल से गुजरते हुए गोलकार दर्पण पर पड़ती है, वह कहलाती है?

फोकल लेंथ
मुख्य अक्ष
एपरचर
इनमें से कोई नहीं

12 अगर किसी वस्तु का फ़ोकस अवतल दर्पण पर पड़ता है, तो उसकी छाया कैसी बनेगी?

फ़ोकस एवं सेंटर ऑफ़ कर्वेचर के मध्य
फ़ोकस एवं पॉल ऑफ़ कॉन्केव दर्पण के मध्य
अनन्त
उपर्युक्त में से कोई नहीं

13 पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है?

एक उत्तल लेंस
एक अवतल लेंस
एक समतल प्लेट
इनमें से कोई नहीं

14 इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है?

गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण
विशिष्ट गुरुत्व
दबाव
घनत्व

15 वह धातु जो अम्ल एवं क्षार के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन निकालती है?

जिंक
पोटेशियम
सोडियम
कैल्सियम

16 अमोनियम क्लोराइड का घोल है?

एसिडिक
अल्कलीन
न्यूट्रल
इनमें से कोई नहीं

17 शीतलीकरण में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ऑक्साइड है?

सिलिकॉन
नाइट्रोजन
कार्बन
फॉस्फोरस

18 मानवीय महिलाओं के प्रजननीय (अण्डाणु उत्पादन) में कौन सा हॉर्मोन तेजी से वृद्धि करता है?

ल्यूटीनाइजिंग हॉर्मोन
एस्ट्रोजन
फॉलिकल स्टिमुलेटिंग हॉर्मोन
प्रोजेस्टेरोनी

19 शरीर रचना के किस वर्गीकरण में लॉबस्टर सम्बद्ध होता है?

एरैक्निड्स
क्रस्टेशियन्स
कीड़े-मकोड़े
माइरियोपॉड्स

20 कौन से पौधों में नाइट्रोजन स्थायीकरण की क्षमता होती है?

चावल एवं गेहूँ
मक्का एवं गन्ना
चना एवं अन्य दलहन
जूट एवं चावल

21 प्रोलॉग भाषा विकसित हुई?

1972 में
1970 में
1975 में
1973 में

22 बैकबोन सम्बन्धित है?

हार्डवेयर से
साइबर क्राइम से
सॉफ्टवेयर से
इन्टरनेट से

23 वेब अस्तित्व में आया?

अमरीका में
भारत में
स्विट्जरलैण्ड में
जापान में

24 निम्नलिखित में से कौन सी अक्रिय गैस वातावरण में नहीं पाई जाती है?

आर्गन
रेडॉन
क्रिप्टॉन
जीनॉन

25 स्टेनलेस स्टील को बनाने में लौह के साथ कौन सी महत्वपूर्ण धातु का प्रयोग किया जाता है?

ऐलुमिनियम
क्रोमियम
टिन
कार्बन