नन्दोत्सव
श्रीबिहारीजी के मन्दिर में आज ही के दिन प्रात: 3 बजे मंगला आरती होती है । दिन में गोकुल, मथुरा , वृन्दावन , नन्दगांव आदि सभी स्थानों के मन्दिरों में बड़ी धूमधाम से नन्दोत्सव मनाया जाता है । गोकुल एवं नन्दगांव में नन्दोत्सव का विशेष आयोजन होता है ।