User:रूबी/अभ्यास 2

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search

thumb|असद अली ख़ाँ उस्ताद असद अली ख़ाँ का जन्म (1937 में अलवर, राजस्थान और मृत्यु 14 जून 2011 को दिल्ली) में हूई थी। उस्ताद असद अली ख़ाँ को रुद्रवीणा वादक के नाम से आज पूरे भारत में जाना जाता है। उस्ताद असद अली ख़ाँ को वर्ष 2008 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।

परिचय

उस्ताद असद अली ख़ाँ का जन्म 1937 में अलवर, राजस्थान में हुआ था। संगीत की प्रारंभिक शिक्षा रामपुर दरबारी के संगीतज्ञ अपने पिता उस्ताद सादिक अली ख़ाँ बीनकर से ग्रहण की। वे संगीत की प्राचीनतम शैली ध्रुपद की खण्डार बानी विधा के वर्तमान में एक मात्र संरक्षक हैं। उस्ताद असद अली ख़ाँ ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, अफगानिस्तान, इटली और कई अन्य यूरोपीय देशों सहित कई देशों में प्रदर्शन किया, और संयुक्त राज्य अमेरिका में संगीत के पाठ्यक्रमों का आयोजन भी किया था।

व्यवसायिक जीवन

उस्ताद असद अली ख़ाँ ने ऑल इंडिया रेडियो में काम किया, संगीत और ललित कला (फाइन आर्ट) में 17 साल के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के संकाय में सितार सिखाया था, और छात्रों को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद निजी तौर पर प्रशिक्षित करना भी जारी रखा।

सम्मान एवं पुरस्कार

उन्हें वर्ष 2008 में भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण, वर्ष 1994 में मध्यप्रदेश शासन द्वारा तानसेन सम्मान तथा वर्ष 1977 में संगीत नाटक अकादमी सम्मान आदि से विभूषित किया जा चुका है। श्री असद अली ख़ाँ आकाशवाणी और दूरदर्शन के उच्च श्रेणी के कलाकार है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख