पन्ने पर जाएँ
1 छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम महाविद्यालय कौन-सा था?
2 छत्तीसगढ़ के प्रथम निजी विश्वविद्यालय का उद्घाटन किस कॉलेज में किया गया?
3 भारत का सबसे बड़ा प्लास्टिक सर्जरी शिविर छत्तीसगढ़ के किस ज़िले में आयोजित किया गया था?
4 निम्नलिखित में से किस मन्दिर को 'छत्तीसगढ़ का खजुराहो' कहा जाता है?
5 राजधानी रायपुर की नगर माता किसे कहते हैं ?
6 सरगुजा ज़िले में कौन-सा अभयारण्य स्थित है?
7 छत्तीसगढ़ का 'पाणिनी' किसे माना जाता है?
8 छत्तीसगढ़ में 'भिलाई इस्पात संयंत्र' कहाँ स्थित है?
9 छत्तीसगढ़ के किस ज़िले में 'महा गिरजाघर' स्थित है?
10 डॉक्टर हीरालाल शुक्ल रायपुर में किस विभाग के प्राध्यापक थे?
11 प्रसिद्ध रंगकर्मी हबीब तनवीर छत्तीसगढ़ के किस ज़िले से हैं?
12 छत्तीसगढ़ में 'दैनिक अग्रदूत' समाचार पत्र का प्रकाशन कब से प्रारम्भ हुआ था?
13 छत्तीसगढ़ राज्य में बकरी और गाय के कृत्रिम प्रजनन और संकरण केंद्र कहाँ स्थित हैं?
14 छत्तीसगढ़ के पहले मन्त्रीमण्डल में कितने कैबिनेट मन्त्री बनाये गये?
15 छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम भाजपा अध्यक्ष किसे बनाया गया?