रिंग रोड पर मिल गए नेता जी बलवीर। कुत्ता उनके साथ था पकड़ रखी जंजीर॥ पकड़ रखी जंजीर अल्शेशियन था वह कुत्ता। नेता से दो गुना भौंकने का था बुत्ता॥ हमने पूछा, कहो, आज कैसे हो गुमसुम। इस गधे को लेकर कहाँ जा रहे हो तुम॥ नेता बोले क्रोध से करके टेढ़ी नाक। कुत्ता है या गधा है, फूट गईं हैं आँख॥ फूट गईं हैं आँख, नशा करके आए हो। बिना बात सुबह-सुबह लड़ने आए हो॥ हमने कहा कि कौन आपसे जूझ रहे हैं। यह सवाल तो हम कुत्ते से पूछ रहे हैं॥
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर