अशोक स्तम्भ
नंदनगढ़ से एक किलोमीटर की दूरी पर पूरब में यह जगह लौरिया प्रखंड में स्थित है। सम्राट अशोक द्वारा निर्मित यह स्तम्भ 2300 वर्ष पुराना है। यह 35 फीट ऊंचा और इसका आधार 35 इंच चौडा है।[1]
टीका टिप्पणी और सन्दर्भ
- ↑ पश्चिम चम्पारण, बेतिया (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 05 जुलाई, 2013।