भिखनातोहरी बिहार
(Redirected from Bhikhna Thori Bihar)
पिकनिक स्थल के रूप में प्रसिद्व यह जगह शहर से उत्तर गौनाहा प्रखंड में पड़ता है। नरकटियागंज-भिखनातोहरी रेल खंड का यह अंतिम स्टेशन है। शरद ऋतु के समय बर्फ़ से ढ़का हिमालय और अनुपमा चोटी बड़ा ख़ूबसूरत दिखाई देता है। कहा जाता है कि किंग जार्ज पंचम इस जगह पर शिकार खेलने आया करते थे। उनके ठहरने के लिए बनाया गया बंगला आज भी मौजूद है।