गोलकुंडा: Difference between revisions

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search
[unchecked revision][unchecked revision]
m (Text replace - "किस्मत" to "क़िस्मत")
No edit summary
Line 24: Line 24:
चित्र:Golkunda-Fort-Hyderabad-4.jpg|गोलकुंडा क़िला, [[हैदराबाद]]<br /> Golkonda Fort, Hyderabad
चित्र:Golkunda-Fort-Hyderabad-4.jpg|गोलकुंडा क़िला, [[हैदराबाद]]<br /> Golkonda Fort, Hyderabad
चित्र:Golkunda-Fort-Hyderabad-5.jpg|गोलकुंडा क़िला, [[हैदराबाद]]<br /> Golkonda Fort, Hyderabad
चित्र:Golkunda-Fort-Hyderabad-5.jpg|गोलकुंडा क़िला, [[हैदराबाद]]<br /> Golkonda Fort, Hyderabad
चित्र:Golkunda-Fort-Hyderabad-7.jpg|गोलकुंडा क़िला, [[हैदराबाद]]<br /> Golkonda Fort, Hyderabad
</gallery>
</gallery>
==संबंधित लेख==
==संबंधित लेख==

Revision as of 05:01, 8 February 2011

[[चित्र:Golkunda-Fort-Hyderabad-2.jpg|गोलकुंडा क़िला, हैदराबाद
Golkonda Fort, Hyderabad|thumb|300px]] गोलकुंडा एक क़िला व भग्नशेष नगर है। यह आंध्र प्रदेश का एक नगर है। हैदराबाद से पांच मील पश्चिम की ओर बहमनी वंश के सुल्तानों की राजधानी गोलकुंडा के विस्तृत खंडहर स्थित हैं। गोलकुंडा का प्राचीन दुर्ग वारंगल के हिंदू राजाओं ने बनवाया था। ये देवगिरी के यादव तथा वारंगल के ककातीय नेरशों के अधिकार में रहा था। इन राज्यवंशों के शासन के चिह्न तथा कई खंडित अभिलेख दुर्ग की दीवारों तथा द्वारों पर अंकित मिलते हैं। 1364 ई. में वारंगल नरेश ने इस क़िले को बहमनी सुल्तान महमूद शाह के हवाले कर दिया था।

इतिहास

इतिहासकार फरिश्ता लिखता है कि बहमनी वंश की अवनति के पश्चात 1511 ई. में गोलकुंडा के प्रथम सुल्तान ने अपना स्वतंत्र राज्य स्थापित कर लिया था। किंतु क़िले के अन्दर स्थित जामा मस्जिद के एक फारसी अभिलेख से ज्ञात होता है कि 1518 ई. में भी गोलकुंडा का संस्थापक सुल्तान कुलोक़ुतुब, महमूद शाह बहमनी का सामन्त था।

पर्यटन

[[चित्र:Golkunda-Fort-Hyderabad-1.jpg|गोलकुंडा क़िला, हैदराबाद
Golkonda Fort, Hyderabad|thumb|300px]] गोलकुंडा का क़िला 400 फुट ऊंची कणाश्म (ग्रेनाइट) की पहाड़ी पर स्थित है। इसके तीन परकोटे हैं और इसका परिमाप सात मील के लगभग है। इस पर 87 बुर्ज बने हैं। दुर्ग के अन्दर क़ुतुबशाही बेगमों के भवन उल्लेखनीय है। इनमें तारामती, पेमामती, हयात बख्शी बेगम और भागमती (जो हैदराबाद या भागनगर के संस्थापक कुली क़ुतुब शाह की प्रेयसी थी) के महलों से अनेक मधुर आख्यायिकी का संबंध बताया जाता है। क़िले के अन्दर नौमहल्ला नामक अन्य इमारतें हैं। जिन्हें हैदराबाद के निजामों ने बनवाया था। इनकी मनोहारी बाटिकाएँ तथा सुन्दर जलाशय इनके सौंदर्य को द्विगुणित कर देते हैं। क़िले से तीन फलांग पर इब्राहिम बाग़ में सात क़ुतुबशाही सुल्तानों के मक़्बरे हैं। जिनके नाम हैं-

  • कुली क़ुतुब,
  • सुभान क़ुतुब,
  • जमशेदकुली,
  • इब्राहिम,
  • मुहम्मद कुली क़ुतुब,
  • मुहम्मद क़ुतुब और
  • अब्दुल्ला क़ुतुबशाह।

[[चित्र:Golkunda-Fort-Hyderabad-6.jpg|गोलकुंडा क़िला, हैदराबाद
Golkonda Fort, Hyderabad|thumb|200px]] प्रेमावती व हयात बख्शी बेगमों के मक़्बरे भी इसी उद्यान के अन्दर हैं। इन मक़्बरों के आधार वर्गाकार हैं तथा इन पर गुंबदों की छतें हैं। चारों ओर वीथीकाएँ बनी हैं जिनके महाराब नुकीले हैं। ये वीथीकाएँ कई स्थानों पर दुमंजिली भी हैं। मक़्बरों के हिंदू वास्तुकला के विशिष्ट चिह्न कमल पुष्प तथा पत्र और कलियाँ, श्रंखलाएँ, प्रक्षिप्त छज्जे, स्वस्तिकाकार स्तंभशीर्ष आदि बने हुए हैं। गोलकुंडा दुर्ग के मुख्य प्रवेश द्वार में यदि जोर से करतल ध्वनि की जाए तो उसकी गूंज दुर्ग के सर्वोच्च भवन या कक्ष में पहुँचती है। एक प्रकार से यह ध्वनि आह्वान घंटी के समान थी। दुर्ग से डेढ़ मील पर तारामती की छतरी है। यह एक पहाड़ी पर स्थित है। देखने में यह वर्गाकार है और इसकी दो मंज़िले हैं। किंवदंती है कि तारामती, जो क़ुतुबशाही सुल्तानों की प्रेयसी तथा प्रसिद्ध नर्तकी थी, क़िले तथा छतरी के बीच बंधी हुई एक रस्सी पर चाँदनी में नृत्य करती थी। सड़क के दूसरी ओर प्रेमावती की छतरी है। यह भी क़ुतुबशाही नरेशों की प्रेमपात्री थी। हिमायत सागर सरोवर के पास ही प्रथम निज़ाम के पितामह चिनकिलिचख़ाँ का मक़्बरा है।

आक्रमण

28 जनवरी, 1627 ई. को औरंगज़ेब ने गोलकुंडा के क़िले पर आक्रमण किया और तभी मुग़ल सेना के एक नायक के रूप में किलिच ख़ाँ ने भी इस आक्रमण में भाग लिया था। युद्ध में इसका एक हाथ तोप के गोले से उड़ गया था जो मक़्बरे से आधा मील दूर क़िस्मतपुर में गड़ा हुआ है। इसी घाव से इसका कुछ दिन बाद निधन हो गया। कहा जाता है कि मरते वक़्त भी किलिच ख़ाँ जरा भी विचलित नहीं हुआ था और औरंगज़ेब के प्रधानमंत्री जमदातुल मुल्क असद ने, जो उससे मिलने आया था, उसे चुपचाप काफ़ी पीते देखा था। शिवाजी ने बीजापुर और गोलकुंडा के सुल्तानों को बहुत संत्रस्त किया था तथा उनके अनेक क़िलों को जीत लिया था। उनका आतंक बीजापुर और गोलकुंडा पर बहुत समय तक छाया रहा जिसका वर्णन हिंदी के प्रसिद्ध कवि भूषण ने किया है- बीजापुर गोलकुंडा आगरा दिल्ली कोट बाजे बाजे रोज दरवाजे उधरत हैं

प्रसिद्धि

गोलकुंडा पहले हीरों के लिए विख्यात था। जिनमें से कोहिनूर हीरा सबसे मशहूर है।

वीथिका

संबंधित लेख