पन्ने पर जाएँ
1 राजस्थान का वर्तमान स्वरूप कब अस्तित्व में आया?
2 निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम राजस्थान नाम दिया?
3 राजस्थान का वह ज़िला, जिसका आकार पतंग अथवा समचतुर्भुज जैसा है और जिसके पूर्वी एवं पश्चिमी भाग अंदर की ओर झुक गए हैं, कौन-सा है?
4 निम्नलिखित में से किस सिंचाई परियोजना के द्वारा राजस्थान में रावी-व्यास के अतिरिक्त जल का उपयोग किया जाता है?
5 'इन्दिरा गांधी नहर' के जीरो पॉइंट से निकाली गई नहरों के क्या नाम हैं?
6 मेवाड़ के महाराणा जगतसिंह की अध्यक्षता में राजस्थान के सभी राजा 'हुरड़ा' (भीलवाड़ा) स्थान पर कब मिले, जिसमें कि उन्होंने मराठों व पिण्डारियों का संयुक्त रूप से सामना करने का निर्णय लिया था?
7 गोगाजी की माता का क्या नाम था?
8 राजस्थान में सोने की खोज का कार्य किस ज़िले में किया गया है?
9 राजस्थान में सबसे अधिक सिंचाई किन ज़िलों में होती है?
10 'रावल वंश' की स्थापना किसने की थी?