पन्ने पर जाएँ
1 छत्तीसगढ़ में ‘घोटुल प्रथा’ क्या है?
2 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य स्थापना की द्वितीय वर्षगाँठ पर दो लाख रुपये का श्रम पुरस्कार किसके नाम पर दिये जाने की घोषणा हुई थी?
3 छत्तीसगढ़ में बाल विधवाओं के विवाह को क्या कहा जाता है?
4 छत्तीसगढ़ के किस ज़िले में सर्वाधिक जनजातियाँ निवास करती हैं?
5 निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति को अत्यधिक 'गुदना' प्रिय है?
6 छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों के प्रथम संगीतकार कौन थे?
7 प्रथम छत्तीसगढ़ी व्याकरण की रचना किसके द्वारा की गई थी?
8 ‘चन्दैनी-गोंदा’ निम्नलिखित में से किसकी प्रस्तुति थी?
9 डोगरगढ़ में कौन-सा प्रसिद्ध मंदिर है?
10 ‘छत्तीसगढ़ के लोकगीत’ नामक रचना निम्न में से किसकी है?