मिशमी पहाड़ियाँ
मिशमी पहाड़ियाँ भारत में अरुणाचल प्रदेश की उत्तर-पूर्वी सीमा पर स्थित हैं। यह पूर्वांचल पहाड़ियों की सबसे ऊँची श्रेणी है। इसकी अनेक चोटियाँ 5000 मीटर से भी अधिक ऊँची हैं।
- यह चीन और म्यांमार की सीमा के अत्यधिक समीप स्थित हैं।
- इन पहाड़ियों पर चीड़ तथा बाँस के जंगल पाए जाते हैं।
- 'डाफाबाम' मिशमी पहाड़ियों की सबसे उच्च चोटी है।
- मिशमी जाति का निवास स्थान भी यहीं पर है।