मुझे भर नैन रोने दो -शिवकुमार बिलगरामी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search
मुझे भर नैन रोने दो -शिवकुमार बिलगरामी
कवि शिवकुमार 'बिलगरामी'
जन्म 12 अक्टूबर, 1963
जन्म स्थान गाँव- महसोनामऊ, हरदोई, उत्तर प्रदेश
मुख्य रचनाएँ 'नई कहकशाँ’
विधाएँ गीत एवं ग़ज़ल
अन्य जानकारी शिवकुमार 'बिलगरामी' की रचनाओं में अनूठे बिम्ब और उपमाएं देखने को मिलती हैं। इनकी छंद पर गहरी पकड़ है जिसके कारण इनके गीतों और ग़ज़लों में ग़ज़ब की रवानी देखने को मिलती है।
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
शिवकुमार 'बिलगरामी' की रचनाएँ

मुझे भर नैन रोने दो
नहीं कहता हूँ मैं तुमसे सुकूँ की नींद सोने दो
रहो बस दूर तुम मुझसे मुझे भर नैन रोने दो
बसूँ मैं भी न आँखों में
न तुम दिल में उतर पाओ
व्यथा गर अश्रु बन निकले
उसे चुपचाप पी जाओ
अगर कुछ-कुछ हुआ भी हो तो अब कुछ भी न होने
रहो बस दूर तुम मुझसे मुझे भर नैन रोने दो
करोगे क्या मुझे पाकर
रहोगे क्यों मेरे होकर
चढ़ें जो फूल मस्तक पर
वही हों पैर की ठोकर
मुझे तन्हा ही रहने दो मुझे पलकें भिगोने दो
रहो बस दूर मुझसे मुझे भर नैन रोने दो
कोई कुछ ले के पाता है
कोई कुछ दे के पाता है
जगत में तो हमेशा गुल
मगर खुशबू लुटाता है
जिसे जिसमें क़रार आए उसे उसमें ही खोने दो
रहो बस दूर मुझसे मुझे भर नैन रोने दो


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख


वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

                              अं                                                                                                       क्ष    त्र    ज्ञ             श्र   अः