प्रयोग:गोविन्द 3

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search
एक पर्यटन स्थल

right|130px|हुमायूँ का मक़बरा|link=हुमायूँ का मक़बरा|border

  • हुमायूँ के मक़बरा का निर्माण 1565 से 1572 ईसवी के बीच फ़ारसी वास्तुविद् मिराक मिर्ज़ा ग़ियात के डिज़ाइन पर हुआ था।
  • हुमायूँ के मक़बरे के निर्माण के लिए यमुना नदी के किनारे के स्थान का चुनाव किया गया। इस स्थान का चुनाव मक़बरे के निकट स्थित हज़रत निज़ामुद्दीन की दरगाह से निकटता के कारण किया गया था।
  • मक़बरे की पूर्ण शोभा इसको घेरे हुए 30 एकड़ में फैले चारबाग़ शैली के मुग़ल उद्यानों से निखरती है। 18वीं शताब्दी तक यहाँ स्थानीय लोगों ने चारबाग़ों में सब्ज़ी आदि उगाना आरंभ कर दिया था ... और पढ़ें

पिछले पर्यटन स्थल सारनाथ · हम्पी · खजुराहो