पन्ने पर जाएँ
1 छत्तीसगढ़ के किस सम्भाग में सर्वाधिक आदिवासी विकास खण्ड पाये जाते हैं?
2 स्वतंत्रता के उपरान्त छत्तीसगढ़ में प्रारम्भ होने वाला रेल खण्ड कौन-सा है?
3 छत्तीसगढ़ राज्य का राजकीय पक्षी किसे घोषित किया गया है?
4 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सामाजिक सुरक्षा व निराश्रितों को दी जाने वाली पेन्शन राशि का आधा हिस्सा किस रूप से दिये जाने का निर्णय लिया गया है?
5 'सीतानंदी राष्ट्रीय अभयारण्य' कहाँ स्थित है?
6 'जामुल सीमेन्ट फ़ैक्ट्री' कहाँ स्थित है?
7 छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर ज़िले से सर्वाधिक कौन-सा खनिज पदार्थ प्राप्त होता है?
8 'तीरथगढ़ जलप्रपात' से किस नदी का जल गिरता है?
9 'दंतेश्वरी मन्दिर' छत्तीसगढ़ के किस ज़िले में स्थित है?
10 सिरपुर किस धर्म का महत्त्वपूर्ण स्थल था?