ज्यों ज्यों हरि गुन साँभलूँ -कबीर
| ||||||||||||||||||||
|
ज्यों ज्यों हरि गुन साँभलूँ, त्यों त्यों लागै तीर। |
अर्थ सहित व्याख्या
कबीरदास कहते हैं कि मैं ज्यों-ज्यों प्रभु के गुणों का स्मरण करता हूँ, त्यों-त्यों वियोग का वाण मेरे अन्तस्तम में प्रविष्ट होता जाता है और वह बाण ऐसे भयंकर रूप में लगता है कि उसका सरकंडा तो टूटकर अलग हो जाता है, किन्तु उसका फलक भीतर ही बिंधा रह जाता है। इसलिए उसको निकालना असंभव हो जाता है।
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख