महाभारत आश्रमवासिक पर्व अध्याय 3 श्लोक 17-34

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Revision as of 13:55, 29 October 2017 by व्यवस्थापन (talk | contribs) (Text replacement - "उज्जवल" to "उज्ज्वल")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to navigation Jump to search

तृतीय (3) अध्याय: आश्रमवासिक पर्व (आश्रमवास पर्व)

महाभारत: आश्रमवासिक पर्व: तृतीय अध्याय: श्लोक 17-34 का हिन्दी अनुवाद

दुर्योधन की बुद्धि में दुष्टता भरी थी। वह जाति भाईयों का भय बढ़ाने वाला था तो भी मुझ मूर्ख ने उसे कौरवों के राज सिंहासन पर अभिषिक्त कर दिया। मैंने वसुदेवनन्दन भगवान श्रीकृष्ण को अर्थभरी बातें नहीं सुनी । मनीषी पुरुषों ने मुझे यह हित की बात बतायी थी कि इस खोटी बुद्धि वाले पापी दुर्योधन को मन्त्रियों सहित मार डाला जाय, इसी में संसार का हित है; किंतु पुत्र स्नेह के वशीभूत होकर मैंने ऐसा नहीं किया। विदुर, भीष्म, द्रोणाचार्य, कृपाचार्य, महात्मा भगवान व्यास, संजय और गान्धारी देवी ने भी मुझे पग-पग पर उचित सलाह दी, किंतु मैंने किसी की बात नहीं मानी । यह भूल मुझे सदा संताप देती रहती है। महात्मा पाण्डव गुणवान् हैं तथापि उनके बाप दादों की यह उज्ज्वल सम्पत्ति भी मैंने उन्हें नहीं दी। समस्त राजाओं का विनाश देखते हुए गदाग्रज भगवान श्रीकृष्ण ने यही परम कल्याणकारी माना कि मैं पाण्डवों का राज्य उन्हें लौटा दूँ; परंतु मैं वैसा नहीं कर सका। इस तरह अपनी की हुई हजारों भूलें मैं अपने हृदय में धारण करता हूँ, जो इस समय काँटों के समान कसक पैदा करती हैं। विशेषतः पंद्रहवें वर्ष में आज मुझ दुर्बुद्धि की आँखे खुली हैं और अब मैं इस पाप की शुद्धि के लिये नियम का पालन करने लगा हूँ। कभी चौथे समय (अर्थात् दो दिन पर) और कभी आठवें समय अर्थात चार दिन पर केवल भूख की आग बुझाने के लिये मैं थोड़ा सा आहार करता हूँ। मेरे इस नियम को केवल गान्धारी देवी जानती हैं । अन्य सब लोगों को यही मालूम है कि मैं प्रतिदिन पूरा भोजन करता हूँ। लोग युधिष्ठिर के भय से मेरे पास आते हैं । पाण्डुपत्र युधिष्ठिर मुझे आराम देने के लिये अत्यन्त चिन्तित रहते हैं। मैं और यशस्विनी गान्धारी दोनों नियम पालन के व्याज से मृगचर्म पहन कुशासन पर बैठकर मन्त्रजप करते और भूमि पर सोते हैं। हम दोनों के युद्ध में पीठ न दिखाने वाले सौ पुत्र मारे गये हैं, किंतु उनके लिये मुझे दुःख नहीं हैं, क्योंकि वे क्षत्रिय धर्म को जानते थे (ओर उसी के अनुसार उन्होनें युद्ध में प्राणत्याग किया है)। अपने सुहृदों से ऐसा कहकर धृतराष्ट्र राजा युधिष्ठिर से बोले - ‘कुन्तीनन्दन ! तुम्हारा कल्याण हो । तुम मेरी यह बात सुनो। ‘बेटा ! तुम्हारे द्वारा सुरक्षित होकर मैं यहाँ बड़े सुख से रहा हूँ । मैंने बड़े-बड़े दान दिये हैं और बारंबार श्राद्धकर्मों का अनुष्ठान किया है। ‘पुत्र ! जिसने अपनी शक्ति के अनुसार उत्कृष्ट पुण्य का अनुष्ठान किया है और जिसके सौ पुत्र मारे गयें हैं, वही यह गान्धारी देवी धैर्यपूर्वक मेरी देखभाल करती है। ‘कुरूनन्दन ! जिन्होनें द्रौपदी के साथ अत्याचार किया, तुम्हारे ऐश्वर्य का अपहरण किया, वे क्रूरकर्मी मेरे पुत्र क्षत्रिय धर्म के अनुसार युद्ध में मारे गये हैं । अब उनके लिये कुछ करने की आवश्यकता नहीं दिखायी देती है। ‘वे सब युद्ध में सम्मुख मारे गये हैं, अतः शस्त्रधारियों को मिलने वाले लोकों में गये हैं । राजेन्द्र ! अब तो मुझे और गान्धरी देवी को अपने हित के लिये पवित्र तप करना है; अतः इसके लिये हमें अनुमति दो।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

                              अं                                                                                                       क्ष    त्र    ज्ञ             श्र   अः