महाभारत द्रोण पर्व अध्याय 27 श्लोक 1-20

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Revision as of 14:00, 29 October 2017 by व्यवस्थापन (talk | contribs) (Text replacement - " अनके " to " अनेक ")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to navigation Jump to search

सप्‍तविंश (27) अध्याय: द्रोण पर्व (संशप्‍तकवध पर्व )

महाभारत: द्रोण पर्व: सप्‍तविंश अध्याय: श्लोक 1-20 का हिन्दी अनुवाद

अर्जुनका संशप्‍तक सेना के साथ भयंकर युद्ध और उसके अधिकांश भाग का वध

संजय कहते है-महाबाहो ! आप जो मुझसे युद्ध में अर्जुन के पराक्रम पूछ रहे हैं, उन्‍हें बताता हॅू । अर्जुन ने रणक्षेत्र में जो कुछ किया था, वह सुनिये। भगदत्‍त के विचित्र रूप से युद्ध करते समय वहां धूल उड़ती देखकर और हाथी के चिग्‍घाड़ने का शब्‍द सुनकर कुन्‍तीनन्‍दन अर्जुन ने श्रीकृष्‍ण से कहा। मधुसूदन ! राजा भगदत्‍त अपने हाथीपर सवार जिस प्रकार उतावली के साथ युद्ध के लिये निकले थे, उससे जान पड़ता है निश्‍चय ही यह महान् कोलाहल उन्‍हीं का है। मेरा तो यह विश्‍वास है कि वे युद्ध में इन्‍द्र से कम नही हैं । भगदत्‍त हाथी की सवारी में कुशल और गजारोही योद्धाओं में इस पृथ्‍वी पर सबसे प्रधान है। और उनका वह गजश्रेष्‍ठ सुप्रतीक भी युद्धमें अपना शानी नहीं रखता है । वह सब शस्‍त्रों का उल्‍लघन करके युद्ध में अनेक बार पराक्रम प्रकट कर चुका है । उसने परिश्रम को जीत लिया है। अनध ! वह सम्‍पूर्ण शस्‍त्रों के आघात तथा अग्नि के स्‍पर्श को भी सह सकनेवाला है । आज वह अकेला ही समस्‍त पाण्‍डव सेना का विनाश कर डालेगा। हम दोनो के सिवा दूसरा कोई नहीं है, जो उसे बाधा देने में समर्थ हो । अत: आप शीघ्रतापूर्वक वही चलिये, जहां प्राग्‍ज्‍योतिष नरेश भगदत्‍त विद्वमान हैं। अपने हाथी के बल से युद्ध में घंमड दिखानेवाले और अवस्‍था में भी बड़े होनेका अहंकार रखनेवाले इन राजा भगदत्‍त को मैं देवराज इन्‍द्र का प्रिय अतिथि बनाकर स्‍वर्गलोक भेज दूँगा। सव्‍यसाची अर्जुन के इस वचन से प्रेरित हो श्रीकृष्‍ण उस स्‍थानपर रथ लेकर गये, जहां भगदत्‍त पाण्‍डव सेना का संहार कर रहे थे। अर्जुन को जाते देख पीछे से चौदह हजार संशप्‍तक महारथी उन्‍हें ललकारते हुए चढ़ आये। उनमे दस हजार महारथी तो त्रिगर्तदेश के थे और चार हजार भगवान श्रीकृष्‍ण के सेवक (नारायणी सेना के सैनिक) थे। आर्य ! राजा भगदत्‍त के द्वारा अपनी सेना को विदीर्ण होती देखकर तथा पीछेसे संशप्‍तकों की ललकार सुनकर उनका हृदय दुविधें में पड़ गया। वे सोचने लगे –आज मेरे लिये कौन-सा कार्य श्रेयस्‍कर होगा । यहां से संशप्‍तकों की ओर लौट चलॅू अथवा युधिष्ठिर के पास जाऊँ। कुरूश्रेष्‍ठ ! बुद्धि से इस प्रकार विचार करने पर अर्जुनके मन में यह भाव अत्‍यन्‍त दृढ़ हुआ कि संशप्‍तकों के वध का ही प्रयत्‍न करना चाहिये। श्रेष्‍ठ वानर चिन्‍ह से सुशोभित ध्‍वजावाले इन्‍द्रकुमार अर्जुन उपयुक्‍त बात सोचकर सहसा लौट पड़े । वे रणक्षेत्र में अकेले ही हजारों रथियों का संहार करने को उघत थे। अर्जुन के वध का उपाय सोचते हुए दुर्योधन और कर्ण दोनो के मन में यही विचार उत्‍पन्‍न हुआ था । इसलिये उसने युद्ध को दो भागो में बॉट दिया। पाण्‍डुनन्‍दन अर्जुन एक बार दुविद्या में पड़कर चचल हो गये थे, तथापि नरश्रेष्‍ठ संशप्‍तक वीरों के वध का निश्‍चय करके उन्‍होंने उस दुविद्या को मिथ्‍या कर दिया था। राजन ! तदनन्‍तर संशप्‍तक महारथियों ने अर्जुनपर झुकी हुई गॉठवाले एक लाखा बाणों की वर्षा की। महाराज ! उस समय न तो कुन्‍तीकुमार अर्जुन, न जर्नादन श्रीकृष्‍ण, न घोड़े और न रथ ही दिखायी देते थे । सब के सब वहां बाणों के ढेर से आच्‍छादित हो गये थे। उस अवस्‍था में भगवान जनार्दन पसीने-पसीने हो गये । उन पर मोह सा छा गया । यह सब देख अर्जुन ने ब्रह्मास्‍त्र से उन सबको अधिकांश में नष्‍ट कर दिया।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

                              अं                                                                                                       क्ष    त्र    ज्ञ             श्र   अः