पन्ने पर जाएँ
1 'संदेश रासक' के रचयिता हैं?
2 'साखी' के रचयिता हैं?
3 लोगहिं लागि कवित्त बनावत, मोहिं तौ मेरे कवित्त बनावत॥ प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं?
4 बैर क्रोध का अचार या मुरब्बा है, यह कथन किसका है?
5 रहीम द्वारा लिखित इन पंक्तियों में 'बड़े' शब्द का प्रयोग जिस रूप में हुआ है, वह है-
बड़े बड़ाई ना करें, बड़े न बोलें बोल। रहिमन हीरा कब कहै, लाख टका मेरो मोल॥
6 रामभक्त कवि नहीं हैं-
7 जीवन में हास्य का महत्त्व इसलिए है कि, वह जीवन को-
8 श्रृंगार रस का स्थायी भाव है-
9 किस रस का संचारी भाव उग्रता, गर्व, हर्ष आदि है?
10 कबीरदास की भाषा थी?
11 "रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून" में कौन-सा अलंकार है?
12 'कितने पाकिस्तान' नामक उपन्यास के लेखक हैं
13 राजेन्द्र कुमार द्वारा सम्पादित पुस्तक 'आलोचना का विवेक' किस विधा से संबंधित है?
14 'भ्रमरगीत' के रचयिता हैं?
15 'ईदगाह' कहानी के रचनाकार हैं?