आंकल वुड फॉसिल पार्क जैसलमेर
- जैसलमेर राजस्थान का सबसे ख़ूबसूरत शहर है और जैसलमेर पर्यटन का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है।
- जैसलमेर बाडमेर बस मार्ग पर जैसलमेर से 17 किमी. दूर आंकल ग्राम में राष्ट्रीय स्तर का वुड फॉसिल पार्क (जीवाश्म उद्यान) स्थित हैं।
- इसमें 18 करोड़ वर्ष पुराने पेड़-पौधों के जीवाश्म पाए जाते हैं।