प्रतिभूति मुद्रणालय, हैदराबाद

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Revision as of 07:48, 7 November 2017 by व्यवस्थापन (talk | contribs) (Text replacement - "अर्थात " to "अर्थात् ")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to navigation Jump to search

प्रतिभूति मुद्रणालय, हैदराबाद एक वाणिज्यिक संगठन है, जो सीधे भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, आर्थिक कार्य विभाग, मुद्रा एवं सिक्‍का निर्माण प्रभाग, नई दिल्‍ली के अधीन काम करता है। भारत सरकार ने सन् 1980 में आँध्र प्रदेश के ऐतिहासिक क्षेत्र तथा राजधानी अर्थात् हैदराबाद में, डाक लेखन सामग्री तथा अन्‍य वित्‍तीय दस्‍तावेजों की आवश्‍यकताओं की पूर्ति के लिए एक प्रतिभूति मुद्रणालय की स्‍थापना करने का निर्णय लिया।

स्थापना

यह औद्योगिक इकाई सन् 1982 में निज़ाम की टकसाल के परिसर में स्थापित की गई थी, जिसे आजकल भारत टकसाल, सैफाबाद (100 साल पुराना मिंट) के नाम से जाना जाता है। यह 2.5 एक‌ड़ क्षेत्र जुड़वां नगरों हैदराबाद, सिकंदराबाद के बीच में आँध्र-प्रदेश राज्‍य सचिवालय के पास स्थित है। यह इकाई राष्ट्र के प्रमुख कार्य निष्पादित कर रही है तथा डाक लेखन सामग्री, केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क टिकट, गैर-न्‍यायिक टिकट, कोर्ट शुल्क टिकट, भारतीय पोस्‍टल आर्डर तथा बचत प्रमाणपत्र आदि के मुद्रण तथा आपूर्ति द्वारा केन्‍द्रीय तथा राज्‍य सरकारों की आवश्‍यश्‍कताओं की पूर्ति कर रही है। उत्‍पादन तकनीकों में अत्याधुनिक निर्माण प्रणाली का उपयोग किया गया है तथा इसमें नई तकनीक भी आसानी से अपनाई जा सकती है।

विशेषताएँ

  • प्रतिभूति मुद्रणालय, हैदराबाद, अधिक मूल्‍य वाले प्रतिभूति दस्‍तावेजों के पूर्व मुद्रण, मुद्रण तथा पश्चात् मुद्रण मशीनरी से सुसज्जित है।
  • प्रतिभूति मुद्रणालय, हैदराबाद में गुणवत्ता, उच्च मुद्रण मानक का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए मुद्रणालय के अंदर एक प्रयोगशाला भी है ताकि उत्पादों की प्रतिभूति विशिष्टताओं की गुणवत्ता, विश्वसनीयता की गारंटी की जा सके।
  • प्रतिभूति मुद्रणालय, हैदराबाद में उत्पाद और प्रक्रियाओं में सुधार, जोकि एक निरंतर चलने वाला प्रयास है, के लिए अनुसंधान एवं विकास केंद्र की व्यवस्था भी है।
  • प्रतिभूति मुद्रणालय, हैदराबाद में डाक लेखन सामग्री तथा विभिन्न सुरक्षा टिकटों की आपूर्ति करने की क्षमता है।
  • उपयुक्‍त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, इस इकाई में स्वतंत्र सरकारी एजेंसी, एसपीएफ (SPF) द्वारा सुरक्षा व्‍यवस्‍था उपलब्‍ध कराई गई है। वे अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण जैसे सीसीटीवी, प्रवेश नियंत्रण प्रणाली आदि से सुसज्जित हैं।
  • इस मुद्रणालय में सुरक्षा की व्‍यवस्‍थाएँ, भारत सरकार, गृह मंत्रालय की सलाह पर उपलब्ध तथा नियंत्रित की जाती हैं।
  • प्रतिभूति मुद्रणालय, हैदराबाद को ‘जनोपयोगी सेवाएँ संगठन’ के रूप में घोषित किया गया है त‍था भारत सरकार के सरकारी गोपनीयता अधिनियम के अधीन भी निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।
  • यह संगठन, भारत सरकार, वित्‍त मंत्रालय के पूर्ण नियंत्रणाधीन है तथा सरकारी के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करता है, इसलिए यहाँ के उत्पादों की सुरक्षा और गोपनीयता उच्चतम स्तर की होती है। प्रतिभूति मुद्रणालय, हैदराबाद के उत्‍पादों की कीमतें, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों और मानकों के आधार पर निश्चित की जाती हैं । इस मुद्रणालय का सर्वोत्तम ग्राहक संतुष्टि का एक इतिहास है और इस इकाई द्वारा तैयार किए गए उत्‍पादों की कीमतें भी काफ़ी प्रतिस्‍पर्धात्‍मक तय की जाती हैं ।

कार्यालय पता

महाप्रबंधक,
प्रतिभूति मुद्रणालय, पोस्‍ट बाक्स सं.48,
मिंट कंपाउण्‍ड, सैफाबाद,
हैदराबाद – 500 004



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख


वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

                              अं                                                                                                       क्ष    त्र    ज्ञ             श्र   अः