अचलगढ़ क़िला
माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है। माउंट आबू में अनेक पर्यटन स्थल हैं। इनमें कुछ शहर से दूर हैं तो कुछ शहर के आसपास ही हैं।
- दिलवाड़ा के मंदिरों से 8 किमी.उत्तर पूर्व में यह क़िला और मंदिर स्थित हैं।
- अचलगढ़ क़िला मेवाड़ के राजा राणा कुंभ ने एक पहाड़ी के ऊपर बनवाया था।
- पहाड़ी के तल पर 15वीं शताब्दी में बना अचलेश्वर मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है।
- कहा जाता है कि यहाँ भगवान शिव के पैरों के निशान हैं।
- नजदीक ही 16वीं शताब्दी में बने काशीनाथ जैन मंदिर भी हैं।