इलवीजापूंचिरा
इलवीजापूंचिरा केरल के ख़ूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक, जो कोट्टयम से 55 कि.मी. तथा थोडूपुजा से 20 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।[1]
- यह एक शानदार पिकनिक स्थल है, जो कंजार के समीप खूबसूरत पहाड़ियों के बीच स्थित है।
- कोट्टयम ज़िले में पलई से यहां तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
- तीन मनोरम पहाड़ियों 'मनकुन्नू', 'कोडेथूरमला' तथा 'थोनीपारा' से घिरे होने के कारण इलवीजापूंचिरा ट्रेकिंग के लिए आदर्श स्थल है।
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑ इलवीजापूंचिरा (हिन्दी) केरल पर्यटन। अभिगमन तिथि: 25 जून, 2014।