प्रयोग:नवनीत: Difference between revisions

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search
No edit summary
No edit summary
Line 269: Line 269:
-[[गोस्वामी]]
-[[गोस्वामी]]


{"यह (प्रबंध) संहिता परमावश्यक है। चाहे यह वाणिज्य हो, उद्योग, [[राजनीति]], [[धर्म]], युद्ध अथवा उदारता हो, प्रत्येक क्षेत्र में प्रबंध का कार्य किया जाता है और इसके निष्पादन हेतु सिद्धांत होने चाहिए....।" किसका मत है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-824प्रश्न-242
{"यह (प्रबंध) संहिता परमावश्यक है। चाहे यह वाणिज्य हो, उद्योग, राजनीति, [[धर्म]], युद्ध अथवा उदारता हो, प्रत्येक क्षेत्र में प्रबंध का कार्य किया जाता है और इसके निष्पादन हेतु सिद्धांत होने चाहिए....।" किसका मत है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-824प्रश्न-242
|type="()"}
|type="()"}
-टेलर
-टेलर

Revision as of 09:10, 13 July 2016

1 किस अनुच्छेद के तहत कहा गया है। कि राज्यपाल अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-757प्रश्न-520

157 (1)
158 (2)
156 (2)
160 (1)

2 "नौकरशाही पंचायत स्तर पर अपनी सत्ता के प्रतिनिधियों की भागीदारी नहीं चाहती, वह इसे अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं पाती।" निम्न में से किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-765प्रश्न-655

मैल्स वेबर
नेहरू
आशीर्वादम
डा.बी.एस. भार्गव

3 संविधान का कौन-सा अनुच्छेद तदर्थ न्यायधीशों की नियुक्ति से सम्बन्धित है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-772प्रश्न-777

125
124
127
130

4 "दल प्रणाली किसी देश के राजनीतिक जीवन को यंत्रवंत जड बना देती है।" निम्न में से किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-780प्रश्न-905

लास्की
गिलक्राइस्ट
अरस्तु
ब्राइस

5 "लोक प्रशासन से अभिप्राय उन क्रियाओं से है जो केन्द्र, राज्य तथा स्थानीय कार्यपालिका शाखाओं द्वारा सम्पादित की जाती है।" निम्न में से किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-811प्रश्न-16

आर्डवे टीड
चेस्टर बनार्ड
एच. साइमन
हैमिल्टन

6 रिग्स के मॉडल में औद्योगिक (Industrial) मॉडल का प्रतिनिधित्व.... करता है।(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-817प्रश्न-114

अमरीका
चीन
बेजंटान
भारत

7 निम्न में से किसका लक्ष्य विज्ञान और वैज्ञानिक विश्लेषण का एकीकरण थी। (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-824प्रश्न-239

व्यवस्था सिद्धांत
आगत-निर्गत सिद्धांत
निर्णय-निर्माण सिद्धांत
उपरोक्त सभी

8 "प्रशिक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा कर्मिकों की उनके वर्तमान पदों पर क्षमता बढ़ाने हेतु उनके ज्ञान कौशल एवं उनकी आदतों को विकसित किया जाता है ताकि वे भावी सरकारी पदों पर भी, अपने कार्य को उचित ढंग से सम्पादित कर सकें।" किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-841प्रश्न-507

विलियम जी. टोरपी
प्रो.टीड
ग्लैडन
फ़्रैंक मेरिनी

9 प्रशासन का प्रथम सिद्धांत माना जाता है। (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-856प्रश्न-736

औपचारिक को
व्यवस्था को
संचार को
आगत-निर्गत को

10 वह कौन-सा निकाय है जो सरकारी कर्मचारियों से संबंधित सामान्य बातों पर विचार करता है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-848प्रश्न-604

विभागीय परिषद
संयुक्त वार्ता तंत्र
राष्ट्रीय परिषद
कोई नहीं

11 राज्य के राज्यपाल का वेतन है.... (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-757प्रश्न-521

36 हज़ार
33 हज़ार
30 हज़ार
50 हज़ार

12 पंचायती राज संस्थाओं को 'संवैधानिक दर्जा' किस संविधान संशोधन में दिया गया है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-765प्रश्न-656

74 वें संशोधन
80 वें संशोधन
93 वें संशोधन
73 वें संशोधन

13 सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीशों के कौन शपथ दिलाता है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-772प्रश्न-778

राष्ट्रपति
मुख्य न्यायधीश
उपराष्ट्रपति
उपर्युक्त कोई नहीं

14 "राजनीतिक दल वह समुदाय है। जिसका संगठन किसी विशेष सिद्धांत या नीति के समर्थन के लिए हुआ हो जो संविधानिक उपायों का सहारा लेकर इस सिद्धांत अथवा नीति को सरकार का आधार बनाने का प्रयत्न करता हो" निम्न में से किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-780प्रश्न-906

मैकाइवर
लार्ड़ ब्रॉइस
गौटिल
उपर्युक्त कोई नहीं

15 लोक प्रशासन शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-811प्रश्न-17

हैमिल्टन
एल. डी. ह्वाइट
चेस्टर बनार्ड
टेलर

16 रिग्स ने किस वर्ष अपने मॉडल Agrarian-Industrial Model को बदलकर Fused-Prismatic-Diffracted society model को स्वीकार किया? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-817प्रश्न-115

1957
1975
1960
1959

17 ड्वाइट वाल्डो के अनुसार कौन सा वर्ष लोक प्रशासन के पुराने और नये उपागमों के बीच विभाजन का वर्ष था? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-824प्रश्न-240

1950
1931
1930
1940

18 राजस्थान सिविल सेवा (R.A.S.) के प्रशिक्षार्थियों को कहाँ प्रशिक्षित किया जाता है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-841प्रश्न-508

LAS गंगा नगर
O.T.S. जयपुर
CAZRI जोधपुर
उपरोक्त कोई नहीं

19 "संचार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की सूचनाएँ एवं समझ हस्तांतरित करने की प्रक्रिया है" किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-856प्रश्न-737

थियो हैमन
साइमन
बनार्ड
पुलमोर

20 निम्न में से किस देश में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल अवैध है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-848प्रश्न-605

जापान
आस्ट्रेलिया
स्विट्जरलैण्ड
उपरोक्त सभी

21 विधान सभा में राज्यपाल द्वारा आंग्ल-भारतीय समुदाय समुदाय के कितने व्यक्ति नियुक्त किए जा सकते हैं? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-757प्रश्न-522

4
2
3
5

22 73 वें संविधान संशोधन में यह प्रावधान किन राज्यों के लिए किया गया कि वहां की पंचायतें द्विस्तरीय होंगी?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-765प्रश्न-657

जिनकी संख्या 20 लाख से कम हो
जिनकी संख्या 20 लाख से अधिक
जिनकी संख्या 1 करोड़ से कम हों
उअपर्युक्त कोई नहीं

23 संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के प्रारंभिक क्षेत्राधिकार का वर्णन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-772प्रश्न-779

अनुच्छेद 130
अनुच्छेद 129
अनुच्छेद 135
अनुच्छेद 131

24 "पोलिटिकल पार्टिज एण्ड़ इंटिग्रेशव इन ट्रॉपिकल अफ्रीका" निम्न में से किसकी कृति है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-780प्रश्न-907

फ्रेड्रिक
न्यूमैन
जे.ए. कोलमेन
बर्क

25 "प्रशासन राजनीति है अत: इसे जनहित के प्रति जवाबदेह बनाया जाना चाहिए।" निम्न में से किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-811प्रश्न-18

लास्की
माओ
स्वार्जबर्जर
पाल एपलबी

26 रिग्स ने समपार्श्वीय समाज (prismatic society) की उप-आर्थिक व्यवस्था को.... का नाम दिया है। (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-817प्रश्न-116

साला
इंडस्ट्रिया
बाजार कैंटीन मॉडल
उपरोक्त सभी

27 प्रशासन में 'मानव संबंधी अवधारणा' का विकास किस दशक में हुआ? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-824प्रश्न-241

1940
1935
1930
1950

28 भारतीय रेल सेवा के लिए प्रशिक्षण कहाँ दिया जाता है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-841प्रश्न-509

नागपुर
बड़ौदा
अजमेर
दिल्ली

29 संचार प्रक्रिया के प्रमुख तत्त्व हैं।(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-856प्रश्न-738

प्राप्तकर्ता
माध्यम
सूचना
उपरोक्त सभी

30 "लोक सेवा विनियमों द्वारा हड़ताल के निषेध को न तो तर्कशास्त्र और न राजनीतिक दर्शन के आधार पर न्यायसंगत ठहराया जा सकता है" किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-848प्रश्न-606

डिमॉक
डबल्यू. एफ. मोशर
पर्सी मैक्वीन
पीटर ड्रकर

31 क्या राज्यपाल, राष्ट्रपति की भांति किसी के मृत्यु दण्डादेश को माफ़ कर सकता है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-757प्रश्न-523

हां
कुछ मामलों में
नहीं
उपर्युक्त कोई नहीं

32 73 वां संविधान संशोधन राष्ट्रपति द्वारा कब स्वीकार किया गया? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-765प्रश्न-658

20 अप्रैल, 1993
20 मार्च, 1994
1 अप्रैल, 1993
1 जनवरी, 1992

33 सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-772प्रश्न-780

संसद
मुख्य न्यायधीश के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
मंत्रिपरिषद
उपर्युक्त कोई नहीं

34 "स्वतंत्र राजनीतिक दल का लोकतंत्रीय सरकार का दूसरा नाम हैं" निम्न में से किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-780प्रश्न-908

प्रो. मुनरो
बर्क
प्रो. न्यूमैन
मैकानवर

35 "प्रशासन का संबंध कार्यों को सम्पन्न करने से है जिसके लिए निर्धारित लक्ष्य पूरे हो सकें।" किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-811प्रश्न-19

उर्विक
गुलिक
टेलर
मैकाइवर

36 'Comparativa public Administation' किसकी रचना है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-817प्रश्न-117

आर. के. अरोड़ा
रिग्स
वाइडनर
गोस्वामी

37 "यह (प्रबंध) संहिता परमावश्यक है। चाहे यह वाणिज्य हो, उद्योग, राजनीति, धर्म, युद्ध अथवा उदारता हो, प्रत्येक क्षेत्र में प्रबंध का कार्य किया जाता है और इसके निष्पादन हेतु सिद्धांत होने चाहिए....।" किसका मत है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-824प्रश्न-242

टेलर
मार्क्स
फेयोल
वेबर

38 किस समिति ने भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षण के लिए 3 वर्ष की अवधि निर्धारित की थी? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-841प्रश्न-510

पिल्लेई कमेटी
प्रशासनिक समिति
के. संथानम समिति
कोई नहीं

39 निम्न में से किसके लिए संचार महत्त्वपूर्ण है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-856प्रश्न-739

नियोजन
उत्प्रेरण
समंवय
उपरोक्त सभी

40 केन्द्रीय सरकार ने किस वर्ष सरकार के कार्यकारी आदेश के अंतर्गत पुलिस संगठन (SPE) का गठन किया गया था? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-848प्रश्न-607

1941
1947
1948
[[[1950]]

41 राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है। (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-757प्रश्न-524

राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
राज्यपाल द्वारा

42 "ग्राम पंचायतों में गणतंत्र के समस्त गुण पाये जाते हैं। जिन चीजों की रक्षा की सम्भावना कहीं नहीं थी, उनकी रक्षा इन ग्राम पंचायतों द्वारा हुई। ग्राम पंचायतों के संगठन की वजह से ही प्रत्येक गांव एक छोटे राष्ट्र की भांति हैं।" निम्न में से किसका कथन हैं? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-765प्रश्न-659

गांधी
सर चार्ल्स मेटकाफ
नेहरू
सरदार पटेल

43 सर्वोच्च न्यायालय के किसी न्यायधीश के विरूद्ध महाभियोग प्रस्ताव पारित हो जाने पर उसे पदभुक्ति का आदेश कौन देता है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-772प्रश्न-781

राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री
संसद
उपर्युक्त कोई नहीं

44 "भारत में दलों की संख्या इतनी अधिक है कि ये न केवल प्रजातंत्र के लिए हानिकारक हैं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र के अस्तित्व के लिए भी खतरनाक है।" निम्न में से यह किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-780प्रश्न-909

आर. ए. गोपालस्वामी
लास्की
गिलक्राइस्ट
गैटिल

45 'Administrative State' नामक पुस्तक किसने लिखी? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-811प्रश्न-20

वुडरो विल्सन
विंसेंट डी. गार्ने
ड्वाइड वाल्डो
उपरोक्त कोई नहीं

46 "तुलनात्मक लोक प्रशासन तुलनात्मक आधार पर लोक प्रशासन का अध्ययन है।" किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-817प्रश्न-118

आर.के. अरोड़ा
निभरोड राफाली
एप्टर
राबर्ट डहल

47 प्रबंध क्रांति का आरम्भ निम्नलिखित में से किस देश में हुआ? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-824प्रश्न-243

अमरीका
ब्रिटेन
भारत
फ़्राँस

48 निम्न में से किस विद्वान ने सिफारिश की थी कि भारतीय उच्च सेवाओं के लिए फ़्राँस की तरह ही 3 वर्ष की प्रशिक्षण अवधि होनी चाहिए? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-841प्रश्न-511

एन. पालखीवाला
टेकचन्द दमिति
कृपलानी समिति
अशोक चन्दा

49 किसी प्रशासनिक प्रणाली की उप प्रणालियों को जोड़ने वाले 'थ्रुपुटस' में क्या नहीं है।(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-856प्रश्न-740

निर्णय
संतुलन
प्रक्रिया
संचार

50 भारत में किस वर्ष केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए संयुक्त वार्तातंत्र तथा अनिवार्य पंच निर्णय की योजना प्रारम्भ की गयी? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-848प्रश्न-608

1950
1957
1966
1965

51 संविधान के किस अनुच्छेद के तहत मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति का प्रावधान है। (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-757प्रश्न-525

अनुच्छेद 165 (1)
अनुच्छेद 160(2)
अनुच्छेद 155 (2)
अनुच्छेद 164 (1)

52 निम्न में किन दो स्तरों की सिफारिश अशोक मेहता समिति ने की थी? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-765प्रश्न-660

मंडलीय पंचायत तथा जिला परिषद
पंचायत समिति तथा जिला परिषद
मंडलीय समिति तथा जिला परिषद
उपरोक्त में से कोई नहीं।

53 सर्वोच्च न्यायालय का प्रथम मुख्य न्यायधीश कौन था? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-772प्रश्न-782

हीरालाल जे. कीनिया
जस्टिस भगवती
वेंकट चलैया
उपरोक्त कोई नहीं

54 राजनीतिक दल ऐसे लोगों का समूह होता है जो किसी सिद्धांत के आधार पर जिस पर वे एकमत हो अपने सामूहिक प्रयत्नों द्वारा जनता के हित में काम करने के लिए एकता में बंधे हैं। (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-780प्रश्न-910

लास्की
प्यूरिटस
न्यूमैन
बर्क

55 लोक प्रशासन में (POSDCORB) शब्द किसकी देन है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-811प्रश्न-21

फेयोल
उर्विक
गुलिक
माओ

56 आगत-निर्गत से सम्बन्धित सिद्धांत.... है।(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-817प्रश्न-119

परिस्यितिय सिद्धांत
मानव सम्बन्ध सिद्धांत
व्यवस्था सिद्धांत
उपरोक्त कोई नहीं

57 "जब व्यक्तियों का अवलोकन किया जाता है तो उनका व्यवहार बदल जाता है।" किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-824प्रश्न-244

रोथलिज बर्जर
हजबर्ग
मायो
उपरोक्त सभी

58 किसने कम्पनी के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए कलकत्ता में पोर्ट विलियम कालेज की स्थापना की? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-841प्रश्न-512

लार्ड वेलेजली
लार्ड मिंटो
लार्ड क्लाइव
लार्ड मार्ले

59 सम्प्रेषण का प्रमुख लक्षण कौन-सा है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-856प्रश्न-741

'यह द्विपक्षीय होता है।
यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है
दो व्यक्तियों के मध्य विचारों का आदान-प्रदान
उपरोक्त सभी।

60 भारत में किस आयोग ने सन 1969 में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल पर कानूनी रोक लगाने की सिफारिश की थी? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-848प्रश्न-609

संथानम समिति
प्रशासनिक सुधार आयोग
टेकचन्द्र समिति
मालीमथ समिति

61 मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई जाती है। (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-757प्रश्न-526

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति
राज्यपाल द्वारा।

62 "गांवों के लोगों को अधिकार सौपना चाहिए। उनको काम करने दो, चाहें वे हज़ारों गलतियां करें, इससे घबराने की जरुरत नहीं पंचायतों को अधिकार दो।" निम्न में से किसका कथन है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-765प्रश्न-661

महात्मा गांधी
सरदार पटेल
विवेकानन्द
जवाहरलाल नेहरू

63 सर्वोच्च न्यायालय में न्यायिक कार्यों हेतु किस भाषा को प्रयोग में लाया जाता है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-772प्रश्न-783

हिन्दी
अंग्रेज़ी
उपरोक्त दोनों
उपुर्यक्त कोई नहीं

64 "दो दल राष्ट्रीय सुख और कर्त्तव्य के लिए अनेक दलों की तुलना में अच्छे होते हैं।" निम्न में से किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-780प्रश्न-911

ब्राइस
फाइनर
मैकाइवर
कोलमेन

65 लोक प्रशासन के विकास का प्रथम चरण 1887 से....(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-811प्रश्न-22

1930
1926
1901
1924

66 संगठन के व्यवस्था उपागम के प्रतिपादक का नाम.... है।(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-817प्रश्न-120

चेस्टर बर्नार्ड
साइमन
आमण्ड
ईस्टन

67 पिफनर ने स्टाफ के कितने कार्यों का उल्लेख किया है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-824प्रश्न-245

2
3
4
7

68 कार्यालय के अन्दर ही अगर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए तो उसे क्या कहा जाता है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-841प्रश्न-513

केन्द्रीय प्रशिक्षण
कार्यालयी प्रशिक्षण
अंत:विभागीय प्रशिक्षण
विभागीय प्रशिक्षण

69 वह व्यक्ति जिसे दूसरे व्यक्ति को एक विशिष्ट संदेश देना है उसे क्या कहा जाता है। (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-856प्रश्न-742

संदेश
संप्रेषक
वाहक
संकेतन

70 केन्द्रीय सतर्कता आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-848प्रश्न-610

प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति
गृहमंत्री
वित्तमंत्री

71 राज्यपाल द्वारा निम्न में से किसकी नियुक्ति नहीं की जाती? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-757प्रश्न-527

मुख्यमंत्री की
राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की
मंत्रियों की
उपर्युक्त कोई नहीं।

72 किस राज्य की ज़िला परिषद सबसे शाक्तिशाली है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-765प्रश्न-662

महाराष्ट्र
गुजरात
उत्तर-प्रदेश
मध्य प्रदेश

73 किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श ले सकता है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-772प्रश्न-784

अनुच्छेद 141
अनुच्छेद 143
अनुच्छेद 130
अनुच्छेद 142

74 "थोड़ों के काम के लिए अनेक का पागलपन ही दल व्यवस्था है।" निम्न में से यह किसका कथन है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-780प्रश्न-912

अलैक्जेण्डर पोप
बर्क
लार्ड ब्राइस
लास्की

75 निम्न में से आधुनिक लोक प्रशासन के जनक के रूप में किसको जाना जाता है। (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-811प्रश्न-23

वुडरो विल्सन
एल.डी. ह्वाइट
अरस्तु

76 "संगठन एक व्यवस्था है जिसका निर्माण विभिन्न उप-व्यवस्थाओं से मिलकर होता है।" किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-817प्रश्न-121

रिग्स
कैपलान
बर्नार्ड
लुण्ड बर्ग

77 किस प्रकार के संगठन में यह स्वीकार किया गया है कि विशेषज्ञों का सुत्र के भिन्न अधिकारियों पर नियंत्रण होना चाहिए? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-824प्रश्न-246

औपचारिक संगठन
कार्यात्मक संगठन
केन्द्रीकृत संगठन
उपरोक्त सभी

78 विशेष तकनीक या जटिल कानून व्यवस्था का प्रशिक्षण.... कहलाता है। (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-841प्रश्न-514

सैण्डविच प्रशिक्षण
कौशल्य प्रशिक्षण
A+B
कोई नहीं

79 ग्रेपवाइन या कानाकूसी संप्रेषण की कौन-सी श्रेणी है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-856प्रश्न-743

विसमतलीय
अनौपचारिक
औपचारिक
समतलीय।

80 "ऐसी हड़ताल को, जो समुदाय के किसी प्रमुख हित के लिए सीधा तत्काल निश्चित तथा सम्भीर संकट उत्पादन करने वाली हो, कानून द्वारा निषिद्ध कर देना चाहिए।" किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-848प्रश्न-611

लियोनार्ड ह्वाइट
एपलबी
डिमॉक
मार्टिन

81 क्या राज्य की विधायिका को महाभियोग के द्वारा राज्यपाल को पदच्युत करने का अधिकार है। (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-757प्रश्न-528

हां
नहीं
कुछ परिस्थितियों में
उपर्युक्त कोई नहीं।

82 "मैं पंचायती राज के प्रति पूर्णत: आशांवित हूँ कि भारत के संदर्भ में यह बहुत कुछ मौलिक एवं क्रांतिकारी हैं।" निम्न में से किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-765प्रश्न-663

जवाहर लाल नेहरू
महात्मा गांधी
अम्बेडकर
दयानन्द

83 सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायधीश कौन थी? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-772प्रश्न-785

श्री मति विजय लक्ष्मी पड़ित
मीरा साहिब फातिमा बीवी
सरोजनी नायडु
उपर्युक्त कोई नहीं।

84 'दल विहीन लोकतंत्र' की बात किसने कही है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-780प्रश्न-913

अरस्तु
प्यूरिटस
प्लेटो
बर्क

85 एक विषय के रूप में लोक प्रशासन का जन्म किस देश में हुआ?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-811प्रश्न-24

भारत में
इंग्लैण्ड में
अमरीका में
मिस्र में

86 बर्नार्ड संगठन को एक.... मानता है। (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-817प्रश्न-122

सामाजिक व्यवस्था
राजनीतिक व्यवस्था
आर्थिक व्यवस्था
सहकारी व्यवस्था

87 भारत में निम्न में से कौन स्टाफ अभिकरण का उदाहरण नहीं है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-824प्रश्न-247

मंत्रालय
मंत्री मण्डलीय सचिवालय
योजना आयोग
उपरोक्त सभी

88 ब्रिटिश काल में सबसे पहले किसने प्रशिक्षण की आवश्यकता अनुभव किया? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-841प्रश्न-515

लार्ड मिंटो
लार्ड सेलिसबटी
वारेन हेस्टिगस
लार्ड चाल्सवर्थ

89 संचार को सुगम (आसान) बनाने के उपाय किसने बताए हैं? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-856प्रश्न-744

साइमन
चेस्टर बर्नाड
हेमेन
पुलमो

90 1986 में किस आयोग ने संयुक्त वार्तातंत्र का अनुमोहन किया एवं इसका कार्य संतोषजनक पाया? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-848प्रश्न-612

सरकारिया आयोग
केन्द्रीय वित्त आयोग
चतुर्थ वेतन आयोग
कोई नहीं

91 राज्यपाल द्वारा प्रतिनिधित्व किया जाता है। (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-757प्रश्न-529

राज्य सरकार का
राष्ट्रपति का
केवल A
केन्द्रीय सरकार का

92 निम्न में से किस अनुच्छेद में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए सीटों का प्रावधान है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-765प्रश्न-664

240 A
243 D
250
244

93 सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय स्थान प्रदान करता है। (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-772प्रश्न-786

अनुच्छेद 121
अनुच्छेद 128
अनुच्छेद 129
अनुच्छेद 130

94 समाजवादी नीति कौन-सा दल विश्वास रखता है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-780प्रश्न-914

पूंजीवादी दल
उदारवादी दल
उपर्युक्त दोनों
श्रमिक दल

95 'The frontiers of public Administration' के रचयिता कौन है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-811प्रश्न-25

जे. एम. गौस
ड्वाड वाल्डो
मूने
टेलर

96 व्यवस्था सिद्धांत निम्न में से किस पर आधारित है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-817प्रश्न-123

परस्पर नियंत्रण
आत्मनिर्भरता
परस्पर निर्भरता
उपरोक्त सभी

97 "स्टाफ तथा सुत्र के बीच समंवय प्रशासन का एक सर्वाधिक कठिन क्षेत्र है।" किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-824प्रश्न-248

पिफनर
मूनी एवं रेले
डिमॉक और कोइंग
उपरोक्त कोई नहीं

98 कौन सा प्रशिक्षण भावी नागरिक सेवकों को तैयार करता है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-841प्रश्न-516

प्रवेशोत्तर प्रशिक्षण
प्रवेश-पूर्ण प्रशिक्षण
विभागीय प्रशिक्षण
कोई नहीं

99 संचार को प्रभावशाली बनाने के लिए कितने तत्त्वों पर बल दिया गया है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-856प्रश्न-745

10
7
8
5

100 किस अधिनियम के तहत अमरीका में 'सरकार के कर्मचारियों या सरकार के किन्हीं अभिकरणों के कर्मचारियों द्वारा जिनमें सरकारी निगम भी सम्मिलित हैं, सरकार के विरुद्ध हड़ताल करना अवैध घोषित किया गया है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-848प्रश्न-613

श्रम प्रबंध संबंध (टाफ्ट हर्टले) अधिनियम, 1947
श्रम अधिनियम 1946
प्रबंध अधिनियम 1944
उपरोक्त कोई नहीं