पन्ने पर जाएँ
1 राजस्थान में सिंधु घाटी सभ्यता के समकालीन अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
2 अर्णोराज का विवाह कंचन देवी से हुआ था, यह किस चालुक्य राजा की पुत्री थी?
3 निम्न में से किसे चौहान साम्राज्य का निर्माणकर्ता कहा जाता है?
4 विजयसिंह पथिक ने बिजोलिया के किसानों की ओर से 'रक्षा बंधन' के अवसर पर चाँदी की राखी किसका समर्थन प्राप्त करने के लिए भेजी थी?
5 राजस्थान की पश्चिमी अन्तरराष्ट्रीय सीमा की लम्बाई कितनी है?
6 राजस्थान का वह ज़िला कौन-सा है, जो आयताकार है तथा 'कच्छ की खाड़ी' तक फैला हुआ है, इसके साथ ही यह दक्षिण-पश्चिम में पाकिस्तान की सीमा के बहुत निकट स्थित है?
7 ‘इंदिरा गाँधी नहर परियोजना’ का पर्यावरणीय दृष्टि से दूरगामी परिणाम क्या होगा?
8 राजपूताना रेजीडेंसी की स्थापना 1932 में किस स्थान पर की गई थी?
9 'मुर्रा' प्रकार की नस्ल किस पशु की है?
10 कैलादेवी का मेला किस भारतीय मास में आयोजित किया जाता है?