नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Revision as of 09:09, 25 February 2021 by रविन्द्र प्रसाद (talk | contribs) (''''नरेन्द्र मोदी स्टेडियम''' (अंग्रेज़ी: ''Narendra Modi Stadium'') ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to navigation Jump to search

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (अंग्रेज़ी: Narendra Modi Stadium) गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है। इस स्टेडियम को पहले 'सरदार पटेल स्टेडियम' नाम दिया गया था, जिसे बाद में बदल दिया गया। यह विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें एक बार में 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। यह स्टेडियम गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के स्वामित्व में है। स्टेडियम टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट मैचों के लिए एक बेहतरीन मैदान है। इस क्रिकेट स्टेडियम को 'मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम' के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम की नींव खुद नरेंद्र मोदी ने रखी थी। उस दौरान नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। यह दुनिया का पहला स्टेडियम है, जहां लालकाली मिट्टी से बनीं 11 मल्टीपल पिच हैं।

दर्शक क्षमता

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 1982 में बनाए गए इस स्टेडियम में पहले 53000 दर्शकों के बैठने की क्षमता थी लेकिन अब नए स्टेडियम में यह क्षमता बढ़कर एक लाख 32 हजार हो गई है यानी इतने लोग यहां एक साथ बैठकर मैच देख पाएंगे। अहमदाबाद स्थित यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है। अब तक मेलबॉर्न को सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहा जाता था, जहां 90 हजार लोग एक साथ बैठ सकते हैं। खास बात है कि दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी' के बाद राज्य के पास दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम भी है। इस स्टेडियम की अनुमानित लागत 800 करोड़ रुपए है। स्टेडियम का निर्माण लार्सन एंड टर्बो कंपनी ने किया है।

विशेषताएँ

  • आमतौर पर क्रिकेट स्टेडियमों में देखते हैं कि दर्शक हमेशा आगे की लाइन में ही बैठना पसंद करते हैं, क्योंकि इससे मैच बिना किसी रुकावट के देखा जा सकता है। वहीं नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की खासियत यह है कि स्टेडियम के बीच में एक भी पिलर या अन्य कोई अड़चन नहीं है। इसका मतलब है कि किसी भी स्टैंड में बैठकर मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है।
  • स्टेडियम की 11 पिच में से 5 के निर्माण में लाल मिट्टी और बाकी 6 में काली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मेन ग्राउंड के अलावा, दो प्रैक्टिस ग्राउंड भी हैं। दोनों में 9-9 मल्टीपल पिच हैं। इनमें भी 5 पिचें लाल मिट्टी और 4 काली मिट्टी से बनाई गई हैं।
  • करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से बने इस स्टेडियम में ओलिंपिक साइज का स्विमिंग पूल भी है। स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रूम हैं। 63 एकड़ में पूरा स्टेडियम परिसर है। इसके अलावा बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेनिस के लिए अलग से कोर्ट बने हुए हैं। इतना ही नहीं, हॉकी और फ़ुटबॉल फील्ड भी इसी परिसर में हैं।
  • इससे पहले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टैडियम में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का नाम शुमार था। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता एक लाख दर्शक है। ऐसे में यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। हालांकि 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम का दर्जा प्राप्त करने के लिए स्टेडियम में इतने दर्शक मौजूद होने चाहिए।
  • नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 76 कॉर्पोरेट बॉक्स हैं। वीआईपी इन्हीं कॉरपोरेट बॉक्स में बैठकर मैच का लुत्फ उठाएंगे। हर एक बॉक्स में 25 सीटें हैं। इसका मतलब है कि स्टेडियम में बड़ी हस्तियों के लिए 1900 सीटें आरक्षित हैं। इसके अलावा, हर एक स्टैंड में फूड और हॉस्पिटैलिटी की व्यवस्था है, जिससे किसी भी कोने में बैठे दर्शक को ये सुविधा मिल सकेगी।
  • आमतौर पर यही होता है कि बारिश रुकने के काफी देर तक भी मैच स्टार्ट नहीं होता। क्योंकि, इसके बाद पूरे स्टैडियम को सुखाना पड़ता है। लेकिन, यह समस्या नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में नहीं आएगी। क्योंकि, यहां सब सॉइल ड्रेनेज सिस्टम ही इस तरह बनाया गया है कि इसके मात्र 30 मिनट में ही सुखा लिया जाएग। यानी कि 8 से.मी. तक बारिश होने पर भी मैच रद्द नहीं होगा।
  • अभी तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में ही एलईडी लाइटों का इस्तेमाल देखा है। लेकिन ऐसा अब नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भी देखा जा सकता है। एलईडी लाइट्स का उपयोग करने वाला भारत का यह पहला स्टेडियम होगा। एलईडी लाइट्स के इस्तेमाल से परछाई नजर नहीं आएंगी।
  • स्टेडियम के साथ 4 ड्रेसिंग रूम हैं। यह इस सुविधा के साथ दुनिया का एकमात्र स्टेडियम है। हरेक ड्रेसिंग रूम से जिम्नेशियम अटैच्ड है। स्टेडियम में 6 इनडोर पिच हैं, जहां बालिंग मशीनों की भी फैसिलिटी है।
  • नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में अत्याधुनिक क्लब हाउस भी है, जिसमें 50 डीलक्स रूम और पांच स्यूट रूम, इनडोर और आउटडोर गेम्स, रेस्तरां, ओलंपिक साइज का स्वीमिंग पूल, जिम्नेशियम, पार्टी एरिया, 3डी प्रोजेक्टर थियेटर/टीवी रूम हैं।
  • भविष्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए यहां क्रिकेट अकादमी भी तैयार हो रही है। इसके अलावा फ़ुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग, लॉन टेनिस, रनिंग ट्रैक जैसे अन्य खेलों के लिए भी स्पोर्ट्स अकादमी बनाई जाएगी।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

                              अं                                                                                                       क्ष    त्र    ज्ञ             श्र   अः