इन्द्रोदा गाँव हिरण अभयारण्य
(Redirected from इन्द्रोदा गांव हिरण अभयारण्य)
इन्द्रोदा गाँव हिरण अभ्यारण्य गाँधीनगर, गुजरात के बाहरी हिस्से में स्थित है। यह स्थान प्रकृति से प्रेम करने वालों के लिए एक आदर्श स्थल है। विभिन्न प्रकार के जीव-जंतु और सरीसृप इस अभयारण्य में पाये जाते हैं।
- इस अभयारण्य में बहुत-से जंगली जीव, जैसे- भेड़िया, जंगली सूअर, खरगोश और अनेक सरीसृपों को आसानी से देखा जा सकता है।
- पक्षियों की विविध प्रकार की प्रजातियाँ भी यहाँ देखी जा सकती हैं।
- अभयारण्य के निकट ही सरिता उद्यान एक ख़ूबसूरत और दर्शनीय स्थल है।
- पर्यटकों के लिए कैपिंग आदि की सुविधा भी इस अभयारण्य में उपलब्ध है।
|
|
|
|
|