टीबा बसई
टीबा बसई झुंझुनू ज़िला, राजस्थान में खेतड़ी के निकट हरियाणा राज्य की सीमा पर एक गाँव है। यहाँ पर बाबा रामेश्वर दस का मन्दिर एक दर्शनीय स्थल है। इस मन्दिर में अति विशाल मूर्तियाँ, दीवारों पर अंकित 'गीता' व अन्य धर्म ग्रंथों के पवित्र श्लोक और मन्दिर के विशाल परिसर की भव्यता एक अपूर्व झाँकी प्रस्तुत करती है।[1]
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑ झुंझुनू का पर्यटन वैभव (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 26 दिसम्बर, 2012।