विघ्नराज तीर्थ मथुरा
(Redirected from Vighanraj Tirth Mathura)
- मथुरा के विघ्नराज तीर्थ पर स्नान करने पर मनुष्य सब प्रकार के विघ्नों से मुक्त हो जाता है। विघ्न विनाशक यहाँ सर्वदा निवास कर भगवद् आराधना करते हैं। यहाँ स्नान करने से विशेष रूप से भगवान नृसिंहदेव की कृपा से भक्ति से सारे विघ्न दूर हो जाते हैं। तथा भगवद् धाम की प्राप्ति होती है।