अष्टसखी कुंज वृन्दावन
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में मथुरा ज़िले के वृन्दावन नगर पालिका में श्री मदन मोहन जी के पुराने मन्दिर के पास में अष्टसखी का कुंज स्थित है।
- हेतमपुर के महाराज ने इसका निर्माण किया था।
- बीच में श्री राधा - कृष्ण युगलस्वरूप तथा इनकी दोनों ओर चार-चार सखियों के विग्रह हैं।
- सन 1216 ई. में हेतमपुर के महाराजा रामरंजन चक्रवर्ती तथा उनकी पत्नी पद्मासुन्दरी ने इस मन्दिर का निर्माणकर श्री राधारासबिहारी विग्रह को पधराया था।