[[चित्र:Prem-Mandir-Temple-Vrindavan.jpg|thumb|300px|प्रेम मन्दिर, वृंदावन]]
प्रेम मन्दिर उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले की प्रसिद्ध नगरी वृंदावन में बना आधुनिक मन्दिर है। जिसका 17 फ़रवरी, 2012 को लोकार्पण हुआ। जाति, वर्ण और देश का भेद मिटाकर पूरे विश्व में प्रेम की सर्वोच्च सत्ता क़ायम करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की दिव्य प्रेम लीलाओं की साक्षी वृंदावन नगरी में प्रेम मंदिर का निर्माण करवाया गया है।
स्थापना
इस मंदिर का निर्माण कृपालु जी महाराज ने करवाया। 14 जनवरी, 2001 को उन्होंने लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में प्रेम मंदिर का शिलान्यास किया था। उसी दिन से राजस्थान और उत्तर प्रदेश के क़रीब एक हज़ार शिल्पकार अपने हज़ारों श्रमिकों के साथ प्रेम मंदिर को गढ़ने में जुटे थे और 11 साल बाद यह साकार होकर सामने आया। इस मन्दिर के निर्माण में क़रीब 100 करोड़ रूपए की धनराशि का व्यय हुआ। कृपालु जी महाराज का कहना है कि जब तक विश्व में प्रेम की सत्ता सर्वोच्च स्थान हासिल नहीं करेगी, विश्व का आध्यात्मिक कल्याण सम्भव नहीं है।[1]
स्थापत्य कला
[[चित्र:Premmandir.jpg|thumb|250px|प्रेम मन्दिर, वृंदावन]]
भव्य युगल विहारालय-प्रेम मंदिर 11 साल के श्रम के बाद बनकर तैयार हुआ। इसे सफेद इटालियन संगमरमर से तराशा गया है। चटिकारा मार्ग पर स्थित श्रीवृंदावन धाम का यह अद्वितीय युगलावास प्राचीन भारतीय शिल्पकला की झलक भी दिखाता है। इस अद्वितीय श्रीराधा-कृष्ण प्रेम मंदिर का लोकार्पण 17 फ़रवरी को वैदिक मंत्रोच्चार व प्रेम कीर्तन के साथ किया जाएगा। 54 एकड़ में निर्मित यह प्रेम मंदिर 125 फुट ऊंचा, 122 फुट लम्बा और 115 फुट चौड़ा है। इसमें ख़ूबसूरत उद्यानों के बीच फ़व्वारे, श्रीराधा कृष्ण की मनोहर झझंकियां, श्रीगोवर्धन धारण लीला, कालिया नाग दमन लीला, झूलन लीलाएं सुसज्जित की गई हैं।[1]
वास्तुकला
प्रेम मंदिर वास्तुकला के माध्यम से दिव्य प्रेम को साकार करता है। दिव्य प्रेम का संदेश देने वाले इस मंदिर के द्वार सभी दिशाओं में खुलते हैं। मुख्य प्रवेश द्वारों पर अष्ट मयूरों के नक़्क़ाशीदार तोरण बनाए गए हैं। पूरे मंदिर की बाहरी दीवारों पर श्रीराधा-कृष्ण की लीलाओं को शिल्पकारों ने मूर्त रूप दिया गया है। पूरे मंदिर में 94 कलामंडित स्तम्भ हैं, जिसमें किंकिरी व मंजरी सखियों के विग्रह दर्शाए गए हैं। गर्भगृह के अंदर व बाहर प्राचीन भारतीय वास्तुशिल्प का उत्कृष्ट प्रदर्शन करती हुई नक़्क़ाशी व पच्चीकारी सभी को मोहित करती है। यहां संगमरमर की चिकनी स्लेटों पर 'राधा गोविंद गीत' के सरल व सारगर्भित दोहे प्रस्तुत किए गए हैं, जो भक्तियोग से भगवद् प्राप्ति के सरल व वेदसम्मत मार्ग प्रतिपादित करते हैं।[1]
टीका टिप्पणी और संदर्भ
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख
उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थल |
---|
|
अक्रूर घाट वाराणसी · अग्निश्वर घाट वाराणसी · अमरोहागिरी बावली घाट · अयोध्या · असितांग भैरव · असी घाट वाराणसी · अहिल्याबाई घाट वाराणसी · आदिकेशव घाट वाराणसी · इलाहाबाद · उन्मत्त भैरव · ऐतरनी-वैतरणी तालाब · ओंकारेश्वर · कपालमोचन तालाब · कपाली भैरव · कर्णघण्टा सरोवर · कर्णवास · कर्दमेश्वर मंदिर · कालीपलटन मंदिर · कालेश्वर, वाराणसी · काशी के अष्ट भैरव मन्दिर · काशी के शिव मन्दिर · कुरुक्षेत्र कुण्ड, वाराणसी · कुशीनगर · कुसुम सरोवर गोवर्धन · कृष्ण जन्मभूमि · केदार घाट वाराणसी · केदारेश्वर, वाराणसी · क्रीं-कुण्ड, वाराणसी · क्रोधन भैरव · खिरकी घाट वाराणसी · खोरी घाट वाराणसी · गंगामहल घाट वाराणसी · गणेश घाट वाराणसी · गणेश मन्दिर कालपी · गाय घाट वाराणसी · गुप्तार घाट, फ़ैज़ाबाद · गुरुधाम मंदिर, वाराणसी · गुलरिया घाट वाराणसी · गोपेश्वर महादेव वृन्दावन · गोरखनाथ मंदिर · गोला घाट वाराणसी · गोवर्धन · गोविन्द देव मन्दिर वृन्दावन · घुश्मेश्वरनाथ मंदिर · घोड़ा घाट वाराणसी · चण्ड भैरव · चेतसिंह घाट वाराणसी · चौकी घाट वाराणसी · चौसट्ठी घाट वाराणसी · जयगुरुदेव मन्दिर मथुरा · जलसाई घाट वाराणसी · जानकी घाट वाराणसी · जामा मस्जिद मेरठ · जामी मस्जिद जौनपुर · जैन घाट वाराणसी · जैन श्वेतांबर मंदिर हस्तिनापुर · झंझीरी मस्जिद जौनपुर · तामेश्वरनाथ मंदिर · तिलभाण्डेश्वर, वाराणसी · तुलसी घाट वाराणसी · तेलियानाला घाट वाराणसी · त्रिपुरा भैरवी घाट वाराणसी · त्रिलोकपुर तीर्थ · त्रिलोचन घाट वाराणसी · दंडी घाट वाराणसी · दरभंगा घाट · दशाश्वमेध घाट · दानघाटी गोवर्धन · दिग्पतिया घाट वाराणसी · दुग्धेश्वरनाथ · दुर्गा घाट · दुर्गा मंदिर, वाराणसी · दुर्गाकुण्ड, वाराणसी · देवतासरा · देवीपाटन मंदिर · द्वारिकाधीश मन्दिर मथुरा · राम मन्दिर अयोध्या · धर्मराजिका स्तूप · धोबिया घाट वाराणसी · धौतपाप · नंगली तीर्थ मेरठ · नंदू घाट वाराणसी · नया घाट वाराणसी · नरवा घाट वाराणसी · नरी सेमरी · नवला घाट वाराणसी · नायर देवी मंदिर · नारद घाट वाराणसी · निरंजनी घाट वाराणसी · निर्वाण स्तूप, कुशीनगर · निषाद राज घाट वाराणसी · नेपाली घाट वाराणसी · नैमिषारण्य · पंचगंगा घाट · पक्का घाट · पड़िला महादेव मंदिर · पांडे घाट · पाण्डेश्वर महादेव मन्दिर · पितृ कुण्ड · पिपरावा · पृथ्वीनाथ मन्दिर · प्रभु घाट · प्रयाग · प्रयाग घाट · प्रयाग शक्तिपीठ · प्रह्लाद घाट · प्रेम मन्दिर · फूटा घाट · बकरिया कुण्ड, वाराणसी · बच्छराज घाट वाराणसी · बरसाना · बांके बिहारी मन्दिर · बाजीराव घाट · बाभाजी घाट · बालाजी मंदिर · बालाबाई घाट · बालेश्वरनाथ मंदिर · बूढ़ेश्वरनाथ मंदिर · बृद्धकाल कूप · बेनिया कुण्ड · बेनीमाधव घाट · बेलोन मंदिर · बेल्हा देवी मंदिर · ब्रज · ब्रह्म घाट · भक्ति धाम · भदैनी घाट · भयहरणनाथ धाम · भारत माता मन्दिर · भीषण भैरव · भोंसला घाट · मगहर · मणिकर्णिका घाट · मणिकर्णिकेश्वर · मत्स्येंद्रनाथ · मत्स्योदरी तालाब · मथुरा · मध्यमेश्वर · महादेवा मन्दिर · माता आनंदमयी घाट · मातृ कुण्ड · मान मंदिर घाट · मानस मंदिर · मानसरोवर घाट · मानसी गंगा · मारकण्डेय महादेव मंदिर · मालवीय घाट · मिश्रिख · मीर घाट · मुंशी घाट · मूलगंध कुटी विहार · मेहता घाट · मैसूर घाट · रंगनाथ जी मन्दिर · रविदास घाट · रविदास मंदिर · राज घाट · राजा घाट · राजेंद्र प्रसाद घाट · राणा घाट · राधा कृष्ण मंदिर · राधाकुण्ड · राम कुण्ड · राम घाट · रामकटोरा कुण्ड · रामघाट · रामेश्वर · रूरू भैरव · लक्ष्मी कुण्ड · ललिता घाट · लल्ली घाट · लाल घाट · लाल दरवाज़ा मस्जिद · लाला मिश्र घाट · लोलार्क कुण्ड · वरुणा संगम घाट · वाराणसी · वाराणसी आलेख · वाराणसी के घाट · विंध्याचल · विजयनगरम घाट · विमल कुण्ड · विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग · वृन्दावन · व्यासेश्वर · व्रज · शनिदेव मंदिर · शिवराजपुर · शिवाला घाट · शीतला घाट · शीतला माता मन्दिर · शीतलाघाट · संकटमोचन मंदिर · संकटा घाट गंगामहल · संकटा घाट · संहार भैरव · सकहा शंकर मंदिर · साकेत · सामने घाट · सारनाथ · सिंधिंया घाट · सूरज कुण्ड · सूर्य मंदिर प्रतापगढ़ · सोमेश्वर घाट · सोरों · हनुमान घाट · हरिदेव जी मन्दिर · हरिश्चंद घाट · हौदेश्वरनाथ मंदिर · गोमत ताल |
|
वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज