काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान: Difference between revisions

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search
[unchecked revision][unchecked revision]
(No difference)

Revision as of 07:24, 10 July 2012

thumb|250px|काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक सींग वाला गैंडा काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान मध्‍य असम में 430 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला है। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में भारतीय एक सींग वाले गैंडा[1] का निवास है। काजीरंगा का प्राकृतिक परिवेश वनों से युक्‍त है, जहाँ बड़ी एलिफेंट ग्रास, मोटे वृक्ष, दलदली स्‍थान और उथले तालाब हैं। एक सींग वाला गैंडा, हाथी, भारतीय भैंसा, हिरण, सांभर, भालू, बाघ, चीते, सुअर, बिल्ली, जंगली बिल्‍ली, हॉग बैजर, लंगूर, हुलॉक गिब्‍बन, भेडिया, साही, अजगर और अनेक प्रकार की चिडियाँ जैसे पेलीकन[2], बत्तख, कलहंस, हॉर्नबिल, आइबिस[3], जलकाक, अगरेट, बगुला, काली गर्दन वाले स्‍टॉर्क, लेसर एडजुलेंट, रिंगटेल फिशिंग इगल आदि बड़ी संख्‍या में पाए जाते हैं।[4]

सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध

काजीरंगा राष्‍ट्रीय उद्यान न केवल भारत में वरन पूरे विश्‍व में एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध है। यह राष्‍ट्रीय उद्यान असम का एकमात्र राष्‍ट्रीय उद्यान है। यह केंद्रीय असम में स्थित है। यह उद्यान उबड़-खाबड़ मैदानों, लंबे-ऊंचे घासों, आदिवासियों और भयंकर दलदलों से पूर्ण कुल 430 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यूनेस्को द्वारा घोषित विश्‍व धरोहरों में से एक काजीरंगा राष्‍ट्रीय उद्यान 2005 में 100 वर्ष का हो गया है।[5]

परिवहन

  • काजीरंगा गोवाहाटी से 250 किलोमीटर पूर्व और जोरहट से 97 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है।
  • काजीरंगा गोवाहाटी हवाई अड्डा से 239 किलोमीटर और जोरहट हवाई अड्डा से 97 किलोमीटर दूर है।
  • काजीरंगा जाने के लिए नियमित रूप से राज्‍य सरकार की बसें, ट्रैवल एजेंसीज के द्वारा चलाई जा रही बसें, टैक्‍सी आदि भी उपलब्‍ध हैं।
  • काजीरंगा जाते वक़्त मिलने वाले बस पड़ाव को कोहोरा के नाम से जानते हैं। काजीरंगा से नज़दीकी रेल सेवा 75 किलोमीटर दूर है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध


टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. राइनोसेरोस, यूनीकोर्निस
  2. एक प्रकार की बड़ी बतख
  3. एक प्रकार की पक्षी
  4. काजीरंगा नेशनल पार्क (हिन्दी) (पीएचपी) आधिकारिक वेबासाइट भारत। अभिगमन तिथि: 17 अगस्त, 2011।
  5. मनीष। काजीरंगा (हिन्दी) यात्रा सलाह। अभिगमन तिथि: 17 अगस्त, 2011।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख