साँखी
(Redirected from सांखी)
साँखी ब्रजमण्डल स्थित भगवान श्रीकृष्ण की लीलास्थली है। यह नरी से एक मील की दूरी पर पश्चिम में तथा सहार से दो मील की दूरी पर उत्तर में स्थित है। यहीं पर श्रीकृष्ण ने शंखचूड़ नामक यक्ष का वध करके उसके मस्तक में रहने वाली चूड़ामणि प्राप्त की थी। यह चूड़ामणि उन्होंने अपने ज्येष्ठ भ्राता बलराम को दे दी थी।
- REDIRECTसाँचा:इन्हें भी देखें