कीर्ति स्तम्भ चित्तौड़गढ़: Difference between revisions

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search
[unchecked revision][unchecked revision]
No edit summary
m (Text replacement - "विद्वान " to "विद्वान् ")
 
Line 48: Line 48:


==लेख==
==लेख==
[[चित्तौड़|चित्‍तौड़]] के शासकों के जीवन तथा उपलब्‍धियों का विस्‍तृत क्रमवार लेखा-जोखा सबसे ऊपर की मंज़िल में उत्‍कीर्ण है, जिसे [[राणा कुम्भा]] की सभा के विद्वान अत्री ने लिखना शुरू किया था तथा बाद में उनके पुत्र महेश ने इसे पूरा किया। कोई भी व्‍यक्‍ति आन्‍तरिक रूप से व्‍यवस्‍थित सीढ़ियों द्वारा सबसे ऊपर की मंज़िल तक पहुँच सकता है। इस [[मीनार]] के वास्‍तुविद् सूत्रधार जैता तथा उसके तीन पुत्रों- नापा, पुजा तथा पोमा के नाम पांचवीं मंज़िल में उत्‍कीर्ण हैं।
[[चित्तौड़|चित्‍तौड़]] के शासकों के जीवन तथा उपलब्‍धियों का विस्‍तृत क्रमवार लेखा-जोखा सबसे ऊपर की मंज़िल में उत्‍कीर्ण है, जिसे [[राणा कुम्भा]] की सभा के विद्वान् अत्री ने लिखना शुरू किया था तथा बाद में उनके पुत्र महेश ने इसे पूरा किया। कोई भी व्‍यक्‍ति आन्‍तरिक रूप से व्‍यवस्‍थित सीढ़ियों द्वारा सबसे ऊपर की मंज़िल तक पहुँच सकता है। इस [[मीनार]] के वास्‍तुविद् सूत्रधार जैता तथा उसके तीन पुत्रों- नापा, पुजा तथा पोमा के नाम पांचवीं मंज़िल में उत्‍कीर्ण हैं।
[[चित्र:Vijay-Stambh-Chittorgarh-2.jpg|thumb|कीर्ति स्तम्भ|300px|left]]
[[चित्र:Vijay-Stambh-Chittorgarh-2.jpg|thumb|कीर्ति स्तम्भ|300px|left]]



Latest revision as of 14:23, 6 July 2017

कीर्ति स्तम्भ चित्तौड़गढ़
[[चित्र:Kirti-Stambh-Chittorgarh-1.jpg|कीर्ति स्तम्भ, चित्तौड़गढ़|200px|center]]
विवरण 'कीर्ति स्तम्भ' राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित है। यह एक स्तम्भ या मीनार है, जिसका निर्माण महाराणा कुम्भा ने 1448 ई. में करवाया था। इसे 'विजय स्तम्भ' भी कहा जाता है।
राज्य राजस्थान
ज़िला चित्तौड़गढ़
स्थापना 12वीं सदी
मार्ग स्थिति कीर्ति स्तम्भ चित्तौड़गढ़ की बूंदी रोड से 4.1 किमी की दूरी पर स्थित है।
कैसे पहुँचें हवाई जहाज़, रेल, बस आदि
हवाई अड्डा महाराणा प्रताप हवाई अड्डा
रेलवे स्टेशन चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन, चंडेरिया रेलवे स्टेशन, शंभूपुरा रेलवे स्टेशन
बस अड्डा मुरली बस अड्डा
यातायात स्थानीय बस, ऑटो रिक्शा, साईकिल रिक्शा
कहाँ ठहरें होटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह
एस.टी.डी. कोड 01472
ए.टी.एम लगभग सभी
चित्र:Map-icon.gif मानचित्र
संबंधित लेख चित्तौड़गढ़ क़िला, कलिका माता का मन्दिर, रानी पद्मिनी का महल भाषा हिंदी, राजस्थानी, अंग्रेजी
अन्य नाम टॉवर ऑफ़ फ़ेम
अन्य जानकारी कीर्ति स्तम्भ वास्तुकला की दृष्टि से अपने आपमें मंज़िल पर झरोखा होने से इसके भीतरी भाग में भी प्रकाश रहता है।
अद्यतन‎

कीर्ति स्तम्भ का निर्माण महाराणा कुम्भा ने 1448 ई. में करवाया था। यह स्तम्भ राजस्थान के चित्तौड़गढ़ क़िले में स्थित है। इस शानदार स्तम्भ को 'विजय स्तम्भ' के रूप में भी जाना जाता है। महाराणा कुम्भा ने मालवा के सुल्तान महमूदशाह ख़िलजी को युद्ध में प्रथम बार परास्त कर उसकी यादगार में इष्टदेव विष्णु के निमित्त यह कीर्ति स्तम्भ बनवाया था।

स्थापना

इस स्तम्भ की प्रतिष्ठा सन 1448 (संवत 1505) में हुई थी। भगवान विष्णु को समर्पित यह स्तम्भ 37.19 मीटर ऊँचा है तथा नौ मंजिलों में विभक्‍त है। कीर्ति स्तम्भ वास्तुकला की दृष्टि से अपने आप में एक अद्भुत मीनार है। मंज़िल पर झरोखा होने से इसके भीतरी भाग में भी प्रकाश रहता है।

शिल्पकारी

thumb|चित्तौड़गाढ़ क़िला|300px|left इसमें विष्णु के विभिन्न रुपों, जैसे- जनार्दन, अनन्त आदि उनके अवतारों तथा ब्रह्मा, शिव, भिन्न-भिन्न देवी-देवताओं, अर्धनारीश्वर[1], उमामहेश्वर, लक्ष्मीनारायण, ब्रह्मासावित्री, हरिहर[2], हरिहर पितामह[3], ॠतु, आयुध[4], दिक्पाल तथा रामायण तथा महाभारत के पात्रों की सैकड़ों मूर्तियाँ खुदी हैं। प्रत्येक मूर्ति के ऊपर या नीचे उनका नाम भी खुदा हुआ है। इस प्रकार प्राचीन मूर्तियों के विभिन्न भंगिमाओं का विश्लेषण के लिए यह भवन एक अपूर्व साधन है। कुछ चित्रों में देश की भौगोलिक विचित्रताओं को भी उत्कीर्ण किया गया है। कीर्तिस्तम्भ के ऊपरी मंज़िल से दुर्ग एवं निकटवर्ती क्षेत्रों का विहंगम दृश्य दिखता है।

लेख

चित्‍तौड़ के शासकों के जीवन तथा उपलब्‍धियों का विस्‍तृत क्रमवार लेखा-जोखा सबसे ऊपर की मंज़िल में उत्‍कीर्ण है, जिसे राणा कुम्भा की सभा के विद्वान् अत्री ने लिखना शुरू किया था तथा बाद में उनके पुत्र महेश ने इसे पूरा किया। कोई भी व्‍यक्‍ति आन्‍तरिक रूप से व्‍यवस्‍थित सीढ़ियों द्वारा सबसे ऊपर की मंज़िल तक पहुँच सकता है। इस मीनार के वास्‍तुविद् सूत्रधार जैता तथा उसके तीन पुत्रों- नापा, पुजा तथा पोमा के नाम पांचवीं मंज़िल में उत्‍कीर्ण हैं। thumb|कीर्ति स्तम्भ|300px|left



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

वीथिका

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. आधा शरीर पार्वती तथा आधा शिव का
  2. आधा शरीर विष्णु और आधा शिव का
  3. ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश तीनों एक ही मूर्ति में
  4. शस्त्र

संबंधित लेख