नज़ीबाबाद
नज़ीबाबाद उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले में स्थित एक नगर है।
- नज़ीबाबाद को मुग़ल सम्राट-अहमदशाह के समकालीन नवाब नज़ीबुद्दौला ने 1750 ई. में बसाया था।
- नज़ीबाबाद मालन नदी[1] से कुछ दूर पर गढ़वाल की तराई में स्थित है।
- नज़ीबुद्दौला एक सफल कूटनीतिज्ञ था और मुग़ल साम्राज्य की तत्कालीन राजनीति में इसका काफ़ी दख़ल था। इसका मक़बरा नज़ीबाबाद में स्थित है।
- 1857 के विद्रोह में नज़ीबुद्दौला के उत्तराधिकारी नवाब दुंदू खाँ ने अंग्रेजों के विरुद्ध बग़ावत की थी, जिसके कारण उसकी रियासत ज़ब्त कर ली गई और उसका एक भाग रामपुर रियासत को दे दिया गया।
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑ प्राचीन मालिनी