पन्ने पर जाएँ
1 वानर वास्तु-शिल्पी नल ने समुद्र पर कितना लम्बा सेतु बनाया था?
2 राजा जनक के उस मंत्री का क्या नाम था, जो जनक की आज्ञा से राजा दशरथ को बुलाने के लिए अयोध्या गए थे?
3 किस देवता ने देवर्षि नारद द्वारा सुनाई गई रामकथा की विस्तृत रूप में रचना के लिए वाल्मीकि को आदेश दिया था?
4 राजा दशरथ को यह सलाह किसने दी थी कि अयोध्या में 'पुत्रेष्टि यज्ञ' कराने के लिए ऋष्यश्रृंग तथा उनकी पत्नी शान्ता को आमंत्रित किया जाए?
5 प्रसिद्ध 'श्रीराम हृदय स्तोत्र' भारतीय दर्शन का सार एवं पापों से मुक्ति देने वाला है। इसका वर्णन कहाँ पर हुआ है?
6 किस ऋषि ने श्रीराम को 'पंचवटी' में ठहरने की सलाह दी थी?
7 किस नदी के तट पर श्रीराम ने जटायु का 'अन्तिम संस्कार' किया था?
8 बालि के पिता ने उसे कौन-से दिव्याभूषण भेंट किए थे?
9 सीता की खोज में पूर्व दिशा की ओर सुग्रीव ने किस वानर प्रमुख को भेजा था?
10 किस नक्षत्र में श्रीराम ने सेना के साथ लंका पर आक्रमण किया था?