रूमी दरवाज़ा लखनऊ
[[चित्र:Rumi-Darwaza-Lucknow.jpg|thumb|रूमी दरवाज़ा, लखनऊ]] रूमी दरवाज़ा लखनऊ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है।
- यह दरवाज़ा जनपद लखनऊ का हस्ताक्षर शिल्प भवन है ।
- रूमी दरवाज़े की इमारत 60 फीट ऊँची है।
- अवध वास्तुकला के प्रतीक इस दरवाज़े को तुर्किश गेटवे कहा जाता है।
- रूमी दरवाज़ा कांस्टेनटिनोपल के दरवाजों के समान दिखाई देता है।
- बड़ा इमामबाड़ा की तर्ज पर ही रूमी दरवाज़े का निर्माण भी अकाल राहत परियोजना के अन्तर्गत किया गया है।
- नवाब आसफउद्दौला ने रूमी दरवाज़े का निर्माण 1783 ई. में अकाल के दौरान बनवाया था ताकि लोगों को रोज़गार मिल सके।
|
|
|
|
|
वीथिका
-
रूमी दरवाज़ा, लखनऊ
-
मूसा बाग़ से बड़े इमामबाड़े और रूमी दरवाज़े का एक दृश्य, लखनऊ (1860)
-
रूमी दरवाज़ा, लखनऊ (1860)
-
रूमी दरवाज़ा, लखनऊ (1811)
-
बड़े इमामबाड़े और रूमी दरवाज़े का द्वार, लखनऊ (1900)
-
रूमी दरवाज़ा, लखनऊ (1814-15)
-
रूमी दरवाज़ा, लखनऊ (1857)
-
रूमी दरवाज़ा, लखनऊ (1800)
-
रूमी दरवाज़ा, लखनऊ (1800)