प्यार की दरकार -आदित्य चौधरी: Difference between revisions

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search
[unchecked revision][unchecked revision]
m ("प्यार की दरकार -आदित्य चौधरी" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (अनिश्चित्त अवधि) [move=sysop] (अनिश्चित्त अवधि)))
Line 71: Line 71:
|}
|}


==टीका टिप्पणी और संदर्भ==
<references/>
<noinclude>
<noinclude>
{{भारतकोश सम्पादकीय}}
{{भारतकोश सम्पादकीय}}

Revision as of 13:43, 17 June 2012

50px|right|link=|

प्यार की दरकार -आदित्य चौधरी


पूछ बैठा आज 
अपने दिल से मैं ये,
कौन कितना प्यार करता है
तुझे बे ?

चल मुझे भी तो बता दे प्यार क्या है ?
ज़िन्दगी में प्यार की दरकार क्या है ?

मेरे इस सवाल पर 
चुप हो गया
ना जाने किस ख़याल में
दिल खो गया
गहरी धड़कन धड़क कर 
वो मुझसे बोला

क्या अजब सी बात तुमने
पूछ डाली !
प्यार वो करते कहाँ 
जो हैं सवाली
फिर भी तुम ये जान लो 
इस तरह से मान लो

कि
प्यार हसरत
प्यार वहशत
प्यार चाहत 
कुछ नहीं है

प्यार मन्नत
प्यार फ़ुरकत
प्यार हरकत
भी नहीं है

प्यार श्रद्धा
प्यार इज़्ज़त
प्यार शिरकत
भी नहीं है

प्यार है
अनुभूतियों के 
मौन का संवाद सा
जो निरंतर है बना
नेपथ्य में अवचेतना

यदि किसी ने प्यार के बदले में
माँगा प्यार भी
ध्यान रखना वो तो केवल
रूप है व्यापार का

प्यार पाना जिसकी चाहत 
उसको ये मिलता कहाँ
प्यार करना जिसका मज़हब 
उसने ही जीता जहाँ

सम्पादकीय विषय सूची
अतिथि रचनाकार 'चित्रा देसाई' की कविता सम्पादकीय आदित्य चौधरी की कविता