Revision as of 15:09, 8 April 2021 by रविन्द्र प्रसाद(talk | contribs)(''''अंत प्रवाह प्रदेश''' से तात्पर्य उन क्षेत्रों से है...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अंत प्रवाह प्रदेश से तात्पर्य उन क्षेत्रों से है, जिन क्षेत्रों की नदियों का जल किसी खुले समुद्र आदि में न गिरकर विशाल जलाशयों में गिरता है। यूराल, नीपर, नीस्टर, डेन्यूब नदियाँ इसके प्रमुख उदाहरण हैं।