अग्निसह मिट्टी: Difference between revisions

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search
[unchecked revision][unchecked revision]
(''''अग्निसह मिट्टी''' एक विशेष प्रकार की मिट्टी को कहा ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
m (Text replace - "कमजोर" to "कमज़ोर")
Line 9: Line 9:
इनके अतिरिक्त सूक्ष्म मात्रा में चूना, मैगनीशिया, पोटाश तथा सोडा भी पाया जाता है।
इनके अतिरिक्त सूक्ष्म मात्रा में चूना, मैगनीशिया, पोटाश तथा सोडा भी पाया जाता है।
====ताप सहनशीलता====
====ताप सहनशीलता====
ऐल्युमिनियम ऑक्साइड<ref>ऐल्युमिना)</ref>और बालू<ref>सिलिका</ref> अनुपात में जितनी अधिक मात्रा में रहेंगे, उतनी ही मिश्रण में अग्नि सहने की शक्ति अधिक होगी। यदि [[लोहा|लोहे]] के ऑक्साइड अथवा चूना, मैगनीशिया, पोटाश या अन्य [[क्षारीय लवण|क्षारीय पदार्थ]] की मात्रा अधिक होगी तो ये गरमी पाने पर [[मिट्टी]] के पिघलने में सहायता करेंगे, अत: जब ये वस्तुएँ मिट्टी में अधिक मात्रा में रहती हैं तो मिट्टी अग्निसह नहीं होती। परंतु जब ये वस्तुएँ एक सीमा से कम मात्रा में रहती है तो वे मिट्टी के कणों को आपस में बाँध नहीं पातीं। इसलिए मिट्टी कमजोर हो जाती है।
ऐल्युमिनियम ऑक्साइड<ref>ऐल्युमिना)</ref>और बालू<ref>सिलिका</ref> अनुपात में जितनी अधिक मात्रा में रहेंगे, उतनी ही मिश्रण में अग्नि सहने की शक्ति अधिक होगी। यदि [[लोहा|लोहे]] के ऑक्साइड अथवा चूना, मैगनीशिया, पोटाश या अन्य [[क्षारीय लवण|क्षारीय पदार्थ]] की मात्रा अधिक होगी तो ये गरमी पाने पर [[मिट्टी]] के पिघलने में सहायता करेंगे, अत: जब ये वस्तुएँ मिट्टी में अधिक मात्रा में रहती हैं तो मिट्टी अग्निसह नहीं होती। परंतु जब ये वस्तुएँ एक सीमा से कम मात्रा में रहती है तो वे मिट्टी के कणों को आपस में बाँध नहीं पातीं। इसलिए मिट्टी कमज़ोर हो जाती है।


इसी प्रकार मिट्टी के कणों की मापें भी उसके अग्नि सहने के गुण पर प्रभाव डालती है। एक सीमा तक मोटे कणों वाली मिट्टी अधिक अग्निसह होती है। अच्छी अग्निसह मिट्टी महीन तथा चिकनी होती है और उसका [[सफ़ेद रंग|रंग सफ़ेद]] होता है। यह कोयले की खानों के पास पाई जाती है।<ref name="aa"/>
इसी प्रकार मिट्टी के कणों की मापें भी उसके अग्नि सहने के गुण पर प्रभाव डालती है। एक सीमा तक मोटे कणों वाली मिट्टी अधिक अग्निसह होती है। अच्छी अग्निसह मिट्टी महीन तथा चिकनी होती है और उसका [[सफ़ेद रंग|रंग सफ़ेद]] होता है। यह कोयले की खानों के पास पाई जाती है।<ref name="aa"/>

Revision as of 14:01, 13 November 2014

अग्निसह मिट्टी एक विशेष प्रकार की मिट्टी को कहा जाता है, जो बिना पिघले अथवा कोमल हुए अत्यधिक ताप सहन कर सकती है। अच्छी अग्निसह मिट्टी महीन तथा चिकनी होती है और उसका रंग सफ़ेद होता है। यह कोयले की खानों के पास पाई जाती है।[1]

रासायनिक रचना

भिन्न-भिन्न स्थानों में पाई जाने वाली अग्निसह मिट्टी की रचना एक दूसरी से थोड़ी बहुत भिन्न होती है, पर मुख्यत: इनकी रासायनिक रचना इस प्रकार की होती है-

  1. सिलिका 59 से 96 प्रतिशत
  2. ऐल्युमिना 2 से 36 प्रतिशत
  3. लौह आक्साइड 2 से 5 प्रतिशत

इनके अतिरिक्त सूक्ष्म मात्रा में चूना, मैगनीशिया, पोटाश तथा सोडा भी पाया जाता है।

ताप सहनशीलता

ऐल्युमिनियम ऑक्साइड[2]और बालू[3] अनुपात में जितनी अधिक मात्रा में रहेंगे, उतनी ही मिश्रण में अग्नि सहने की शक्ति अधिक होगी। यदि लोहे के ऑक्साइड अथवा चूना, मैगनीशिया, पोटाश या अन्य क्षारीय पदार्थ की मात्रा अधिक होगी तो ये गरमी पाने पर मिट्टी के पिघलने में सहायता करेंगे, अत: जब ये वस्तुएँ मिट्टी में अधिक मात्रा में रहती हैं तो मिट्टी अग्निसह नहीं होती। परंतु जब ये वस्तुएँ एक सीमा से कम मात्रा में रहती है तो वे मिट्टी के कणों को आपस में बाँध नहीं पातीं। इसलिए मिट्टी कमज़ोर हो जाती है।

इसी प्रकार मिट्टी के कणों की मापें भी उसके अग्नि सहने के गुण पर प्रभाव डालती है। एक सीमा तक मोटे कणों वाली मिट्टी अधिक अग्निसह होती है। अच्छी अग्निसह मिट्टी महीन तथा चिकनी होती है और उसका रंग सफ़ेद होता है। यह कोयले की खानों के पास पाई जाती है।[1]

उपयोग

अग्निसह मिट्टी अँगीठी, भट्ठी तथा चिमनी इत्यादि के भीतर, जहाँ आग की गरमी अत्यधिक होने से साधारण मिट्टी की ईटें अथवा पलस्तर के चटक जाने की आशंका रहती है, ईटं अथवा लेप के रूप में काम में लाई जाती है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 अग्निसह मिट्टी (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 16 फ़रवरी, 2014।
  2. ऐल्युमिना)
  3. सिलिका

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख