अमरोहागिरी बावली घाट वाराणसी
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Revision as of 10:45, 29 October 2016 by रिंकू बघेल (talk | contribs)
अमरोहागिरी बावली घाट वाराणसी में स्थित गंगा नदी का एक घाट है।
- इस घाट का निर्माण बाबू केशव दास ने करवाया है।
- वाराणसी (काशी) में गंगा तट पर अनेक सुंदर घाट बने हैं, ये सभी घाट किसी न किसी पौराणिक या धार्मिक कथा से संबंधित हैं।
- वाराणसी में लगभग 84 घाट हैं। ये घाट लगभग 4 मील लम्बे तट पर बने हुए हैं।
- वाराणसी के 84 घाटों में पाँच घाट बहुत ही पवित्र माने जाते हैं। इन्हें सामूहिक रूप से 'पंचतीर्थ' कहा जाता है। ये हैं असी घाट, दशाश्वमेध घाट, आदिकेशव घाट, पंचगंगा घाट तथा मणिकार्णिका घाट।
संबंधित लेख
|
|
वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज