गंगामहल घाट वाराणसी
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Revision as of 10:58, 4 November 2016 by रिंकू बघेल (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
गंगामहल घाट वाराणसी में स्थित गंगा नदी का एक घाट है।
- इस घाट का निर्माण मथुरा पांडे ने करवाया है।
- वाराणसी (काशी) में गंगा तट पर अनेक सुंदर घाट बने हैं, ये सभी घाट किसी न किसी पौराणिक या धार्मिक कथा से संबंधित हैं।
- वाराणसी में लगभग 84 घाट हैं। ये घाट लगभग 4 मील लम्बे तट पर बने हुए हैं।
- वाराणसी के 84 घाटों में पाँच घाट बहुत ही पवित्र माने जाते हैं। इन्हें सामूहिक रूप से 'पंचतीर्थ' कहा जाता है। ये हैं असी घाट, दशाश्वमेध घाट, आदिकेशव घाट, पंचगंगा घाट तथा मणिकर्णिका घाट।
संबंधित लेख
|
|
वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज