पृथ्वीनाथ मन्दिर गोंडा, उत्तर प्रदेश के खरगपुर क्षेत्र में स्थित है। यह मन्दिर ज़िला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर जनपद के एक छोटे-से कस्बे खरगपुर बाज़ार के पश्चिम में है। यह मन्दिर वास्तुकला का सर्वोत्तम नमूना है। पृथ्वीनाथ मन्दिर में स्थापित 'शिवलाट' विश्व की सबसे ऊँची शिवलाट बताई जाती है, जिसे द्वापर युग में पांडवों के अज्ञातवास के दौरान भीम ने स्थापित किया था। पृथ्वीनाथ मन्दिर के दर्शन पाकर सभी भक्त आत्मिक शांति को पाते हैं। मन्दिर के शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही सभी कष्ट, कलेश दूर हो जाते हैं। भक्तों का अटूट विश्वास इस स्थान की महत्ता को दर्शाता है।
ज़िला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर जनपद के छोटे-से कस्बे खरगुपुर बाजार के पश्चिम में ऐतिहासिक व आस्था का केन्द्र पृथ्वीनाथ मन्दिर स्थित है। भगवान शिव के इस मन्दिर का अपना ही इतिहास है। कहा जाता है कि इसकी एक कथा महाभारत के वनपर्व में मिलती है। इस कथा के अनुसार कौरवों और पांडवों के बीच हुए जुएँ मे हारने के बाद युधिष्ठिर अपने भाईयों और द्रौपदी के साथ वनवास को चले गये। इसमें एक शर्त कौरवों की ओर से पांडवो के समक्ष रखी गयी थी। जिसमें पांडवों को एक वर्ष अज्ञातवास में व्यतीत करना था। इस एक वर्ष के मध्य पहचान लिये जाने उन्हें पुन: चौदह वर्षों का वनवास बिताना पड़ता। इसी अज्ञातवास को बिताने के लिये पांडव छिपते-छिपते कौशल राज्य के वन क्षेत्र पंचारण्य में आ पहुँचे। यहाँ पर पांडवों ने अपने अज्ञातवास में रहने की योजना बनायी तथा पाँचों पांडवों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के लिये अलग-अलग स्थानों पर शिवलिंग स्थापित किये। कहा जाता है कि धर्मराज युधिष्ठिर ने 'लोमनाथ' (झारखण्डी), 'पंचरत्रनाथ' (पचरन); भीम ने 'महादेव' (पृथ्वीनाथ) तथा नकुल-सहदेव ने आज जहाँ इतरती गाँव है, वहाँ शिवलिंग की स्थापना की थी। इसके बाद पांडव नेपाल के विराट नगर चले गये, जिसका उल्लेख महाभारत मे मिलता है। इस स्थान के लिये महाभारत में अचिरावती नदी का उल्लेख मिलता है। विज्ञानियों के अनुसार अचिरावती का अपभ्रंश होते-होते 'रावती' हुआ, फिर बाद के समय में यह नाम 'राप्ती' हो गया। राप्ती नदी पृथ्वीनाथ मन्दिर के निकट ही है। यहाँ से कौशल राज्य की राजधानी भी अत्याधिक निकट है। इसी से यह प्रमाणित होता है कि पांडवों ने यहाँ पर अज्ञातवास किया था।[1]
समय बीतता रहा यह शिवलिंग मिट्टी मे दबा रहा जो धीरे-धीरे एक उंचे मिट्टी के टीले मे तब्दील हो गया ऐसा कहा जाता है कि यहॉ पृथ्वी नाथ सिंह अपने शासन काल में यहां पर खुदाई करायी। खुदाई मे यह शिवलिंग मिला। उन्होंने इस स्थान पर एक मन्दिर का निर्माण कराया। उन्ही के नाम पर इस मन्दिर को पृथ्वी नाथ मन्दिर कहा जाता है।
बतात चले आकार मे यह शिवलिंग काफी विशाल है। इस शिवलिंग का निर्माण स्फटिक पथ्तर से हुआ है। इस मन्दिर की प्रसिद्धि देश ही नही अपितु विदेश में भी है। विदेशी पर्यटकों का आवागमन यहां होता है लेकिन खरगपुर कस्बे की उपेक्षा के चलते यह मन्दिर विश्व पर्यटकों से दूर हो गया है। क्षेत्रीय लोगो ने इसे बेहद ही संजो कर रखा है। पर्यटक स्थलों के विकास के लिये लाखों रूपए व्यय भी किए जा रहे हैं। वहीं इस दौ़र मे खरगुपुर बेहद पिछ़ गया है। पृथ्वीनाथ मन्दिर पर्यटन मानचित्र से धूमिल होता चला जा रहा है।
विश्व के मानचित्र पर पर्यटन में अपनी जगह बना चुका गोंडा के खरगुपुर क्षेत्र में स्थित पृथ्वी नाथ मन्दिर उपेक्षाओ का दंश झेल रहा है। इसका एक बहुत बड़ा कारण है खरगपुर कस्बे का उपेक्षित होना। ऐतिहासिक धरोहर को संजोये इस मन्दिर का अपना ही विशेष महत्व है। इस इलाके की उपेक्षा के चलते देश, विदेश से पर्यटकों के आने की संख्या मे प्रतिदिन कमी होती चली जा रही है।
टीका टिप्पणी और संदर्भ
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख
उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थल |
---|
|
अक्रूर घाट वाराणसी · अग्निश्वर घाट वाराणसी · अमरोहागिरी बावली घाट · अयोध्या · असितांग भैरव · असी घाट वाराणसी · अहिल्याबाई घाट वाराणसी · आदिकेशव घाट वाराणसी · इलाहाबाद · उन्मत्त भैरव · ऐतरनी-वैतरणी तालाब · ओंकारेश्वर · कपालमोचन तालाब · कपाली भैरव · कर्णघण्टा सरोवर · कर्णवास · कर्दमेश्वर मंदिर · कालीपलटन मंदिर · कालेश्वर, वाराणसी · काशी के अष्ट भैरव मन्दिर · काशी के शिव मन्दिर · कुरुक्षेत्र कुण्ड, वाराणसी · कुशीनगर · कुसुम सरोवर गोवर्धन · कृष्ण जन्मभूमि · केदार घाट वाराणसी · केदारेश्वर, वाराणसी · क्रीं-कुण्ड, वाराणसी · क्रोधन भैरव · खिरकी घाट वाराणसी · खोरी घाट वाराणसी · गंगामहल घाट वाराणसी · गणेश घाट वाराणसी · गणेश मन्दिर कालपी · गाय घाट वाराणसी · गुप्तार घाट, फ़ैज़ाबाद · गुरुधाम मंदिर, वाराणसी · गुलरिया घाट वाराणसी · गोपेश्वर महादेव वृन्दावन · गोरखनाथ मंदिर · गोला घाट वाराणसी · गोवर्धन · गोविन्द देव मन्दिर वृन्दावन · घुश्मेश्वरनाथ मंदिर · घोड़ा घाट वाराणसी · चण्ड भैरव · चेतसिंह घाट वाराणसी · चौकी घाट वाराणसी · चौसट्ठी घाट वाराणसी · जयगुरुदेव मन्दिर मथुरा · जलसाई घाट वाराणसी · जानकी घाट वाराणसी · जामा मस्जिद मेरठ · जामी मस्जिद जौनपुर · जैन घाट वाराणसी · जैन श्वेतांबर मंदिर हस्तिनापुर · झंझीरी मस्जिद जौनपुर · तामेश्वरनाथ मंदिर · तिलभाण्डेश्वर, वाराणसी · तुलसी घाट वाराणसी · तेलियानाला घाट वाराणसी · त्रिपुरा भैरवी घाट वाराणसी · त्रिलोकपुर तीर्थ · त्रिलोचन घाट वाराणसी · दंडी घाट वाराणसी · दरभंगा घाट · दशाश्वमेध घाट · दानघाटी गोवर्धन · दिग्पतिया घाट वाराणसी · दुग्धेश्वरनाथ · दुर्गा घाट · दुर्गा मंदिर, वाराणसी · दुर्गाकुण्ड, वाराणसी · देवतासरा · देवीपाटन मंदिर · द्वारिकाधीश मन्दिर मथुरा · राम मन्दिर अयोध्या · धर्मराजिका स्तूप · धोबिया घाट वाराणसी · धौतपाप · नंगली तीर्थ मेरठ · नंदू घाट वाराणसी · नया घाट वाराणसी · नरवा घाट वाराणसी · नरी सेमरी · नवला घाट वाराणसी · नायर देवी मंदिर · नारद घाट वाराणसी · निरंजनी घाट वाराणसी · निर्वाण स्तूप, कुशीनगर · निषाद राज घाट वाराणसी · नेपाली घाट वाराणसी · नैमिषारण्य · पंचगंगा घाट · पक्का घाट · पड़िला महादेव मंदिर · पांडे घाट · पाण्डेश्वर महादेव मन्दिर · पितृ कुण्ड · पिपरावा · पृथ्वीनाथ मन्दिर · प्रभु घाट · प्रयाग · प्रयाग घाट · प्रयाग शक्तिपीठ · प्रह्लाद घाट · प्रेम मन्दिर · फूटा घाट · बकरिया कुण्ड, वाराणसी · बच्छराज घाट वाराणसी · बरसाना · बांके बिहारी मन्दिर · बाजीराव घाट · बाभाजी घाट · बालाजी मंदिर · बालाबाई घाट · बालेश्वरनाथ मंदिर · बूढ़ेश्वरनाथ मंदिर · बृद्धकाल कूप · बेनिया कुण्ड · बेनीमाधव घाट · बेलोन मंदिर · बेल्हा देवी मंदिर · ब्रज · ब्रह्म घाट · भक्ति धाम · भदैनी घाट · भयहरणनाथ धाम · भारत माता मन्दिर · भीषण भैरव · भोंसला घाट · मगहर · मणिकर्णिका घाट · मणिकर्णिकेश्वर · मत्स्येंद्रनाथ · मत्स्योदरी तालाब · मथुरा · मध्यमेश्वर · महादेवा मन्दिर · माता आनंदमयी घाट · मातृ कुण्ड · मान मंदिर घाट · मानस मंदिर · मानसरोवर घाट · मानसी गंगा · मारकण्डेय महादेव मंदिर · मालवीय घाट · मिश्रिख · मीर घाट · मुंशी घाट · मूलगंध कुटी विहार · मेहता घाट · मैसूर घाट · रंगनाथ जी मन्दिर · रविदास घाट · रविदास मंदिर · राज घाट · राजा घाट · राजेंद्र प्रसाद घाट · राणा घाट · राधा कृष्ण मंदिर · राधाकुण्ड · राम कुण्ड · राम घाट · रामकटोरा कुण्ड · रामघाट · रामेश्वर · रूरू भैरव · लक्ष्मी कुण्ड · ललिता घाट · लल्ली घाट · लाल घाट · लाल दरवाज़ा मस्जिद · लाला मिश्र घाट · लोलार्क कुण्ड · वरुणा संगम घाट · वाराणसी · वाराणसी आलेख · वाराणसी के घाट · विंध्याचल · विजयनगरम घाट · विमल कुण्ड · विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग · वृन्दावन · व्यासेश्वर · व्रज · शनिदेव मंदिर · शिवराजपुर · शिवाला घाट · शीतला घाट · शीतला माता मन्दिर · शीतलाघाट · संकटमोचन मंदिर · संकटा घाट गंगामहल · संकटा घाट · संहार भैरव · सकहा शंकर मंदिर · साकेत · सामने घाट · सारनाथ · सिंधिंया घाट · सूरज कुण्ड · सूर्य मंदिर प्रतापगढ़ · सोमेश्वर घाट · सोरों · हनुमान घाट · हरिदेव जी मन्दिर · हरिश्चंद घाट · हौदेश्वरनाथ मंदिर · गोमत ताल |
|
वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज