प्रयोग:गोविन्द 3

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search

Syntax error

1 मध्यकालीन भारतीय आर्य भाषाओं का स्थिति काल रहा है?

1500 ई.पू. से 500 ई.पू.
1000 ई.पू. से 500 ई.पू.
500 ई.पू. से 600 ई.पू.
500 ई.पू. से 1000 ई.पू.

2 'प्राचीन देशभाषा' (पूर्व अपभ्रंश) को 'अपभ्रंश' तथा परवर्ती अर्थात् अग्रसरीभूत अपभ्रंश को 'अवहट्ठ' किस भाषा वैज्ञानिक ने कहा है?

ग्रियर्सन
भोलानाथ तिवारी
सुनीतिकुमार चटर्जी एवं सुकुमार सेन
उदयनारायण तिवारी

3 अर्द्धमागधी अपभ्रंश से इनमें से किस बोली का विकास हुआ है?

पश्चिमी
बिहारी
अवधी
बंगाली

4 कामताप्रसाद गुरु का हिन्दी व्याकरण विषयक ग्रंथ, जो नागरी प्रचारिणी सभा, काशी से प्रकाशित हुआ था, उसका नाम था?

हिन्दी का सरल व्याकरण
हिन्दी का प्रामाणिक व्याकरण
हिन्दी व्याकरण
हिन्दी का व्यावहारिक व्याकरण

वर्णात्मक
वर्णात्मक और अक्षरात्मक दोनों
अक्षरात्मक
इनमें से कोई नहीं

6 विद्यापति की उस प्रमुख रचना का नाम बताइए, जिसमें 'अवहट्ठ' भाषा का बहुतायत प्रयोग हुआ है?

कीर्तिपताका
कीर्तिलता
विद्यापति पदावली
पुरुष परीक्षा

7 जॉर्ज ग्रियर्सन ने पश्चिमोत्तर समुदाय की भाषा को आधुनिक भारतीय आर्यभाषाओं की किस उपशाखा में रखा है?

भीतरी उपशाखा
बाहरी उपशाखा
मध्यवर्गीय उपशाखा
इनमें से कोई नहीं

8 उर्दू किस भाषा का मूल शब्द है?

तुर्की भाषा
ईरानी भाषा
अरबी भाषा
फ़ारसी भाषा

9 'साहित्य का इतिहास दर्शन' ग्रंथ के लेखक का नाम है?

डॉ. श्यामसुन्दर दास
आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
डॉ. नलिन विलोचन शर्मा
डॉ. गुलाब राय

10 जहाँ शब्दों, शब्दांशों या वाक्यांशों की आवृत्ति हो, किंतु उनके अर्थ भिन्न हों, वहाँ निम्न में से कौन-सा अलंकार है-

श्लेष
वक्रोक्ति
यमक
रूपक

11 'गिला' कहानी के लेखक का नाम है?

प्रेमचन्द्र
यशपाल
अज्ञेय
निर्मल वर्मा

12 'गंगावतरण' काव्य के रचयिता हैं?

अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध'
जगन्नाथदास 'रत्नाकर
श्रीधर पाठक
रामनरेश त्रिपाठी

13 छायावादी कवियों ने जब आध्यात्मिक प्रेम को अपनी कविताओं में व्यक्त किया तो ऐसी कविताओं को किस वाद के अंतर्गत रखा गया है?

छायावाद
प्रतीकवाद
रहस्यवाद
बिम्बवाद

14 गोवा की स्वीकृत राजभाषा है?

कोंकणी
पुर्तग़ाली
मराठी
गुजराती

15 'ध्रुव स्वामिनी' नाटक के रचयिता हैं?

राम कुमार वर्मा
रामवृक्ष बेनीपुरी
जयशंकर प्रसाद
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

16 'परिवर्तन' नामक कविता सर्वप्रथम सुमित्रानन्दन पंत के किस कविता संग्रह में संगृहीत हुई है?

वीणा
पल्लव
तारापथ
ग्रंथि

17 भिखारीदास की रचना का नाम है?

काव्य निर्णय
काव्य विवेक
भाव विलास
नवरस तरंग

18 उन्नीसवीं सदी की साहित्य- सर्जना का मूल हेतु है?

ईसाई विरोध
मुस्लिम विरोध
पराधीनता का बोध
परमाणु परीक्षण

19 'यह प्रेम को पंथ कराल महा तरवारि की धार पै धावनो है', नामक पंक्ति किस कवि द्वारा सृजित है?

घनानंद
बोधा
आलम
ठाकुर

20 आचार्य केशवदास को 'कठिन काव्य का प्रेत' किस आलोचक ने कहा है?

आचार्य पद्मसिंह शर्मा
आचार्य नंददुलारे वाजपेयी
आचार्य विश्वनाथप्रसाद मिश्र
आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
जायसी
कबीर
तुलसीदास
कुम्भनदास

21 प्रथम सूफ़ी प्रेमाख्यानक काव्य के रचयिता हैं-

नूर मुहम्मद
मलिक मुहम्मद जायसी
मुल्ला दाऊद
कुतबन

22 भक्तिकालीन कवियों में एक ऐसा ख्यातिलब्ध रचनाकार है जो अपने काव्य में लोकव्यापी प्रभाव वाले कर्म और लोकव्यापिनी दशाओं के वर्णन में माहिर है। ऐसे रचनाकार का नाम है?

जायसी
सूरदास
तुलसीदास
रविदास

23 'जायसी -ग्रंथावली' के सम्पादक का नाम है?

डॉ. वासुदेवशरण अग्रवाल
चन्द्रबली पाण्डेय
डॉ. भगवतीप्रसाद सिंह
रामचन्द्र शुक्ल

24 दोहा छन्द में श्रृंगारी रचना प्रस्तुत करने वालों में हिन्दी के सर्वाधिक ख्यातिलब्ध कवि हैं?

रहीम
बिहारी
भूषण
सूरदास

25 'कंचन तन धन बरन बर रहयौ रंग मिलि रंग। जानी जाति सुबास ही केसरि लाई अंग॥' उपर्युक्त पंक्तियाँ किसकी हैं?

रहीम
तुलसी
बिहारी
भूषण

26 जलप्लावन भारतीय इतिहास की ऐसी प्राचीन घटना है जिसको आधार बनाकर छायावादी युग में एक महाकाव्य लिखा गया है। उसका नाम है?

लोकायतन
कुरुक्षेत्र
कामायनी
चिताम्बरा

27 शब्दार्थों सहित काव्यम् यह उक्ति किसकी है?

मम्मट
कुंतक
भामह
चिंतामणि

28 ढ़ाई आखर प्रेम के, पढ़ै सो पंडित होय॥ प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं?

मीराबाई
जायसी
तुलसीदास
कबीर दास

29 चौपाई के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती हैं-

11
13
16
15
अमीर ख़ुसरो
रसनिधि
रसलीन
अब्दुल रहमान

30 'साखी' के रचयिता हैं?

रसखान
सूरदास
रहीम
कबीरदास

31 लोगहिं लागि कवित्त बनावत, मोहिं तौ मेरे कवित्त बनावत॥ प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं?

केशवदास
भिखारी दास
घनानन्द
पद्माकर

33 रहीम द्वारा लिखित इन पंक्तियों में 'बड़े' शब्द का प्रयोग जिस रूप में हुआ है, वह है-

बड़े बड़ाई ना करें, बड़े न बोलें बोल।
रहिमन हीरा कब कहै, लाख टका मेरो मोल॥

विशेषण
संज्ञा
सर्वनाम
क्रियाविशेषण

34 रामभक्त कवि नहीं हैं-

नाभादास
अग्रदास
नरोत्तम दास
सेनापति

35 जीवन में हास्य का महत्त्व इसलिए है कि, वह जीवन को-

प्रयोग देता है
आनन्दित करता है
आगे बढ़ाता है
सरस बनाता है

36 श्रृंगार रस का स्थायी भाव है-

रति
हास
शोक
निर्वेद

37 किस रस का संचारी भाव उग्रता, गर्व, हर्ष आदि है?

श्रृंगार
वीर
वात्सल्य
रौद्र

ब्रज
कन्नौजी
सधुक्कड़ी
खड़ी बोली

39 "रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून" में कौन-सा अलंकार है?

श्लेष
यमक
अनुप्रास
अतिशयोक्ति

40 'कितने पाकिस्तान' नामक उपन्यास के लेखक हैं

राजेन्द्र कुमार
कमलेश्वर
सत्य प्रकाश मिश्र
खुशवन्त सिंह

41 राजेन्द्र कुमार द्वारा सम्पादित पुस्तक 'आलोचना का विवेक' किस विधा से संबंधित है?

कहानी
उपन्यास
आलोचना
नाटक

42 'भ्रमरगीत' के रचयिता हैं?

सूरदास
विद्यापति
घनानन्द
शिवसिंह

43 'ईदगाह' कहानी के रचनाकार हैं?

प्रेमचंद
अज्ञेय
जयशंकर प्रसाद
जैनेन्द्र

44 उपर्युक्त पंक्तियों में रस है-

'राग है कि, रूप है कि
रस है कि, जस है कि
तन है कि, मन है कि
प्राण है कि, प्यारी है'

श्रृंगार
वत्सल
अद्भुत
शान्त

45 कवि कालिदास की 'अभिज्ञान शाकुंतलम' का हिन्दी अनुवाद किसने किया?

सदासुख लाल
गोस्वामी विट्ठलनाथ
राजा शिवप्रसाद
राजा लक्ष्मण सिंह

46 'यह काम मैं आप कर लूँगा', पंक्तियों में 'आप' है-

सम्बन्धवाचक सर्वनाम
निजवाचक सर्वनाम
निश्चयवाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम

47 निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्रीलिंग में प्रयुक्त होता है-

ऋतु
पण्डित
हंस
आचार्य

48 'तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए' में कौन-सा अलंकार है?

अनुप्रास अलंकार
यमक अलंकार
उत्प्रेक्षा अलंकार
उपमा अलंकार

49 मुग़ल काल में किस भाषा को रेख्यां कहा गया है?

उर्दू
फ़ारसी
तुर्की
अरबी

50 मुग़ल काल की राजकीय भाषा थी?

उर्दू
फ़ारसी
तुर्की
अरबी

51 हिन्दी भाषा बोलने वाले भारतीयों का प्रतिशत लगभग है?

35 प्रतिशत
40 प्रतिशत
45 प्रतिशत
50 प्रतिशत

52 दक्षिण भारत में हिन्दी भाषा के क्षेत्र में किसने प्रचार-प्रसार किया?

जवाहरलाल नेहरू
पी. वी. नरसिम्हा राव
सी. राजगोपालाचारी
सी. एन. अन्नदुरई

53 हिन्दी के पश्चात भारत की दूसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है?

तमिल
तेलुगु
बांग्ला
मराठी

54 दक्षिण भारत की सर्वाधिक प्राचीन भाषा है?

तमिल
तेलुगु
कन्नड़
मलयालम

55 भारत की किस भाषा को 'इटालियन ऑफ़ द ईस्ट' कहा जाता है?

बांग्ला
तमिल
तेलुगु
मलयालम

56 'गंगा छवि वर्णन' कविता के रचनाकार हैं?

जयशंकर प्रसाद
मैथिलीशरण गुप्त
हरिऔध
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

57 'अनामदास का पौधा' उपन्यास के रचयिता हैं?

माखनलाल चतुर्वेदी
सोहन लाल द्विवेदी
महावीर प्रसाद द्विवेदी
हजारी प्रसाद द्विवेदी

58 'वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिए मरे' के रचयिता हैं?

जगदीश गुप्त
बाल मुकुन्द
सियाराम शरण
मैथिलीशरण गुप्त

59 कौन-सी भाषा देवभाषा है?

हिन्दी
पाली
संस्कृत
खड़ी भाषा

60 चोल शासकों की भाषा क्या थी?

संस्कृत
कन्नड़
तमिल
तेलुगु

61 निम्नलिखित में से कौन-सी भाषाएँ हाल ही में प्राचीन भाषाएँ घोषित की गई है?

कन्नड़ एवं तेलुगु
तमिल एवं मलयालम
तमिल एवं मराठी
बांग्ला एवं उर्दू

62 भारत की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है?

तेलुगु
तमिल
मराठी
बांग्ला

63 निम्नलिखित में से किसमें तमिल एक प्रमुख भाषा है?

म्यान्मार
इण्डोनेशिया
मॉरीशस
सिंगापुर

64 आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ने रीतिकाल को 'श्रृंगारकाल' नाम दिया, लेकिन उन्होंने इस पर जो ग्रंथ लिखा, उसका नाम 'हिन्दी का श्रृंगारकाल' नहीं है, बल्कि उसका नाम है?

रीतिकाव्य की भूमिका
रीतिकाव्य की पृष्ठभूमि
रीतिकाव्य की प्रस्तावना
हिन्दी साहित्य का अतीत, भाग -2

65 'भारत मित्र' पत्र (जो कलकत्ता से सन 1934 में प्रकाशित हुआ था) के एक सम्पादक थे?

तोताराम
रुद्रदत्त शर्मा
कन्हैयालाल
बल्देव प्रसाद

66 'मेवाड़ की पन्ना' नामक धाय के अलौकिक त्याग का ऐतिहासिक वृत्त लेकर 'राजमुकुट' नाटक की रचना की गई थी, इस नाटक के लेखक का नाम है?

हरिकृष्ण प्रेमी
लक्ष्मीनारायण मिश्र
उदयशंकर भट्ट
गोविंद बल्लभ पंत

67 डॉ. कृष्ण शंकर शुक्ल ने आचार्य केशवदास पर एक समीक्षात्मक पुस्तक लिखी थी, उस पुस्तक का नाम है?

केशव का आचार्यत्व
केशव की प्रतिभा
केशव की कला
केशव की काव्यकला

68 'आत्मनिर्भरता' निबंध के रचनाकार हैं?

महावीर प्रसाद द्विवेदी
रामचन्द्र शुक्ल
अजित कुमार
बालकृष्ण भट्ट
कमलेश्वर
हिमांशु जोशी
मोहन राकेश
मन्मथनाथ गुप्त

69 'श्रद्धा' किस कृति की नायिका हैं-

कामायनी
कुरुक्षेत्र
साकेत
रामायण

70 'तरुवर फल नहिं खात है, सरवर पियहिं न पान'। इस पंक्ति के रचयिता हैं-

रहीम
कबीरदास
बिहारी
रसखान

71 'तरनि-तनूजा-तट तमाल तरुवर बहु छाए'। इस पंक्ति के रचयिता हैं-

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
रामधारी सिंह 'दिनकर'
माखनलाल चतुर्वेदी
राम नरेश त्रिपाठी

72 भूषण की कविता का प्रधान स्वर है-

व्यंग्यात्मक
प्रशस्तिपरक
कारुणिक
श्रृंगारिक

73 भक्तिकाल की रामाश्रयी शाखा के निम्नलिखित में से कौन-से कवि हैं?

सूरदास
मीराबाई
जायसी
तुलसीदास

74 भक्तिकाल में एक ऐसा कवि हुआ, जिसने अपने भाव व्यक्त करने के लिए उर्दू, फ़ारसी, खड़ीबोली आदि के शब्दों का मुक्त उपयोग किया है?

तुलसीदास
जायसी
सूरदास
कबीर

75 हिन्दी के प्रथम गद्यकार हैं-

राजा शिवप्रसाद 'सितारेहिन्द'
लल्लूलाल
बालकृष्ण भट्ट
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

76 'राग दरबारी' उपन्यास के रचयिता हैं-

राही मासूम राजा
श्रीलाल शुक्ल
हरिशंकर परसाई
शरद जोशी

78 'तोड़ती पत्थर' (कविता) के कवि हैं-

सुभद्रा कुमारी चौहान
महादेवी वर्मा
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
माखन लाल चतुर्वेदी

79 'हार की जीत' (कहानी) के कहानीकार हैं-

सुदर्शन
यादवेन्द्र शर्मा 'चन्द्र'
कमलेश्वर
रांगेय राघव

80 'रानी केतकी की कहानी' के रचयिता हैं-

वृन्दावन लाल वर्मा
किशोरी लाल गोस्वामी
इंशा अल्ला ख़ाँ
माधव राव सप्रे

81 'शिव शंभु के चिट्ठे' से संबंधित रचनाकार हैं-

बाबू तोता राम
केशव राम भट्ट
बाल मुकुन्द गुप्त
अम्बिका दत्त व्यास

82 'रसिक प्रिया' के रचयिता हैं-

केशवदास
मलूक दास
दादू दयाल
बिहारी लाल

83 'कुटज' के रचयिता हैं-

शांति प्रिय द्विवेदी
हजारी प्रसाद द्विवेदी
विद्या निवास मिश्र
कुबेरनाथ राय

84 मसि कागद छुयो नहीं कलम गही नहिं हाथ॥ प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं?

दादू दयाल
रैदास
कबीरदास
सुन्दर दास

85 'चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग'। इस पंक्ति के रचयिता हैं-

सूरदास
बिहारीलाल
कबीर
रहीम

86 'जब-जब होय धर्म की हानी, बाढ़हिं असुर अधम अभिमानी'। इस पंक्ति के रचयिता हैं-

रसखान
तुलसीदास
बिहारीलाल
कबीर
हाथ
बाजु
टाँग
पैर

87 (वाक्य में उचित विराम चिन्ह लगाएँ) उसने एम ए बी एड पास किया है?

एम. ए., बी. एड.
एम.ए., बी.एड
एम ए., बी. एड.
एम. ए., बीएड

88 'महाभोज' रचना की प्रधान समस्या को उजागर करने वाले विकल्प को चुनिए?

भ्रष्टाचार की समस्या
नारी समस्या
राजनीतिक समस्या
मनौवैज्ञानिक समस्या

89 अर्द्धसम मात्रिक जाति का छन्द है-

रोला
दोहा
चौपाई
कुण्डलिया

90 'तोड़ती पत्थर' कैसी कविता है?

व्यंग्यपरक
उपदेशात्मक
यथार्थवादी
आदर्शवादी

91 अवधी भाषा के सर्वाधिक लोकप्रिय महाकाव्य का नाम है-

पद्मावत
मधुमालती
मृगावती
रामचरितमानस

92 विद्यापति की 'पदावली' की भाषा क्या है?

मैथिली
भोजपुरी
ब्रजभाषा
मगही

93 'शेष कादम्बरी' के रचयिता हैं?

नरेश मेहता
हजारी प्रसाद द्विवेदी
बाणभट्ट
अलका सरावगी

94 'मुख रूपी चाँद पर राहु भी धोखा खा गया' पंक्तियों में अलंकार है-

श्लेष
वक्रोक्ति
उपमा
रूपक

95 जहाँ किसी वस्तु का लोक-सीमा से इतना बढ़कर वर्णन किया जाए कि वह असम्भव की सीमा तक पहुँच जाए, वहाँ अलंकार होता है-

अतिशयोक्ति
विरोधाभास
अत्युक्ति
उत्प्रेक्षा