शिवरामकृष्णन अय्यर पद्मावती: Difference between revisions

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search
[unchecked revision][unchecked revision]
m (Text replace - "काफी " to "काफ़ी ")
m (Text replace - "अविभावक" to "अभिभावक")
Line 8: Line 8:
|मृत्यु=
|मृत्यु=
|मृत्यु स्थान=
|मृत्यु स्थान=
|अविभावक=
|अभिभावक=
|पति/पत्नी=
|पति/पत्नी=
|संतान=
|संतान=

Revision as of 05:04, 29 May 2015

शिवरामकृष्णन अय्यर पद्मावती
पूरा नाम शिवरामकृष्णन अय्यर पद्मावती
जन्म सन् 1917
जन्म भूमि म्यांमार
कर्म भूमि भारत
कर्म-क्षेत्र चिकित्सक (हृदय रोग विशेषज्ञ)
शिक्षा एम.बी.बी.एस., एफ़.आर.सी.पी., एफ़.आर.सी.पी.ई., एफ़.ए.सी.सी., एफ़.ए.एम.एस., डी.एससी.
विद्यालय रंगून मेडिकल कालेज, जॉह्न्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय, हावर्ड विश्वविद्यालय
पुरस्कार-उपाधि पद्म विभूषण (1992)
प्रसिद्धि भारत की पहली महिला हृदय रोग विशेषज्ञ
विशेष योगदान ऑल इंडिया हार्ट फाउंडेशन की स्थापना
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी वर्तमान में भी सक्रिय हैं और नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के हृदय रोग विभाग में चीफ़ कंसल्टेंट हैं।
अद्यतन‎

शिवरामकृष्णन अय्यर पद्मावती (अंग्रेज़ी: Dr. Sivaramakrishna Iyer Padmavati) भारत की पहली महिला हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) हैं। इनका जन्म 1917 में हुआ। वर्तमान में इनकी उम्र 108 वर्ष है और ये आज भी अपने पेशे में सक्रिय है। इस उम्र में भी वे मरीजों का भरपूर खयाल रखती हैं। वे खुश हैं कि भारत में महिलाओं में दिल का डॉक्टर बनने का क्रेज बढ़ रहा है।

जीवन परिचय

म्यांमार (बर्मा) में जन्मी पद्मावती ने रंगून मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की डिग्री ली एवं लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिसियंस से एफ.आर.सी.पी. एवं इडिनबर्ग के रॉयल कालेज ऑफ फिजिशियंश से एफ.आर.सी.पी.ई. की डिग्री हासिल की। वे 1953 में भारत आ गईं एवं दिल्ली के लेडी हार्डिंग्स मेडिकल कालेज में लेक्चरर हो गईं, जहां उन्होंने एक कार्डियोलॉजी क्लिनीक भी स्थापित की। वे कहती हैं, "जब मैं लेडी हार्डिग अस्पताल से जुड़ी, वहां सभी महिलाएं अंग्रेज़ थीं। वहां कार्डियोलॉजी विभाग नहीं था। हमने इसे शुरू किया। फिर जी.बी. पंत हॉस्पिटल में मैंने कार्डियोलॉजी विभाग शुरू किया। इसके लिए हमें पांच लाख रुपये दिए गए थे।" डॉ. पद्मावती की योग्यता में स्वीडन से एक कार्डियोलॉजी कोर्स, जॉन हॉपकिन्स हॉस्पिटल, बाल्टीमोर एवं हार्वर्ड मेडिकल स्कूल से फेलोशिप भी शामिल हैं। पुराने दिनों को याद करते हुए वह कहती हैं, "पहले के नेता मिलने-जुलने में काफ़ी उदार थे। 1981 में जब नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के उद्घाटन का मौका आया तो मैंने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से अनुरोध किया कि वे 20 अगस्त को इस संस्थान का उद्घाटन कर दें। उन्होंने सहर्ष इसे स्वीकार कर लिया जब कि उस दिन वे काफ़ी व्यस्त थीं, क्योंकि राजीव गांधी का जन्मदिन भी उसी दिन था। वे महान नेता थीं।" वे आगे कहती हैं, "मेरे कई नेताओं से अच्छे तालुकात थे। मैंने राजकुमारी अमृत कौर की प्रेरणा से भारत में बसने का फैसला किया था।" कौर आजादी के बाद 10 वर्षो तक देश की स्वास्थ्य मंत्री थीं। उन्होंने कहा कि अपने इतने लंबे करियर में उन्हें कभी लैंगिक भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा। वे कहती हैं, "आज भी मेरा मानना है कि देश में मेडिकल क्षेत्र में भेदभाव कम से कम है।"[1]

वर्तमान में

अपने द्वारा स्थापित अस्पताल के वार्डो का चक्कर लगाकर मरीजों का हाल-चाल जानने का उनका दशकों पुराना रूटीन बरकरार है। नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के हृदय रोग विभाग में चीफ़ कंसल्टेंट पद्मावती ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "हृदय रोग चिकित्सा बेहद व्यस्तता एवं जिम्मेवारी भरा क्षेत्र है, जिसमें काम का कोई तय रूटीन नहीं होता। यह काफ़ी दबाव एवं उच्च जिम्मेवारी वाला क्षेत्र रहा है, इसलिए महिलाएं इसमें आने से परहेज करती रही हैं, पर अब स्थिति बदल रही है। महिलाओं में कार्डियोलॉजिस्ट बनने का क्रेज बढ़ रहा है।" यह सच है कि यह चिकित्सा क्षेत्र पुरुषों के दबदबे वाला रहा है। वैश्विक स्तर पर यह स्थिति बनी हुई है। अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ कार्डियोलॉजी के वर्ष 2010 के आंकड़े के अनुसार अमेरिका में कुल हृदय रोग विशेषज्ञों में महिलाओं की तादाद 20 फीसदी से भी कम है। वहीं, ब्रिटेन के रॉयल कालेज ऑफ़ फिजिशियंस द्वारा देश के तीन इलाकों में कराये गए सर्वेक्षण में कुल 799 कार्डियोलॉजिस्ट में से महज 90 कार्डियोलॉजिस्ट ही महिला थीं। यह प्रतिशतता 11.75 से थोड़ी अधिक है। भारत में भी स्थिति इससे भिन्न नहीं है।[1]

धारित पद एवं सदस्यता

  • अध्यक्ष - ऑल इंडिया हार्ट फ़ाउंडेशन
  • हृदय रोग विभाग में चीफ़ कंसल्टेंट - नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  • अध्यक्ष- एशियन पैसेफ़िक हार्ट नेटवर्क
  • संवादी सदस्य- कार्डियक सोसाइटी ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया एंड न्यूज़ीलैंड
  • सदस्य- हृदय रोगों पर विशेषज्ञ समिति, विश्व स्वास्थ्य संगठन
  • निर्देशक- रोटरी पेसमेकर बैंक ऑफ़ नई दिल्ली (अंतरराष्ट्रीय हार्टबीट, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका)
  • परिषद सदस्य- वर्ल्ड हाइपरटेंशन लीग

center|border



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 पहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट 93 वर्ष की उम्र में भी सक्रिय (हिन्दी) हिन्दुस्तान लाइव। अभिगमन तिथि: 29 सितम्बर, 2014।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख