हिमांक
(Redirected from Freezing Point)
(अंग्रेज़ी:Freezing Point) रसायन विज्ञान में किसी विशेष दाब पर वह नियत ताप जिस पर कोई द्रव जमता है, हिमांक कहलाता है। सामान्यतः पदार्थ का द्रवणांक एवं हिमांक का मान बराबर होता है। जैसे -बर्फ़ का द्रवणांक एवं हिमांक 0॰C है। अशुद्धियों की उपस्थिति में पदार्थ का हिमांक और द्रवणांक दोनों कम हो जाते हैं।
|
|
|
|
|