जो दान बिना सत्कार के अथवा तिरस्कारपूर्वक अयोग्य देश-काल में और कुपात्र के प्रति दिया जाता है, वह दान तामस कहा गया है ।।22।।
A gift which is made without good grace and in a disdainful spirit out of time and place and to undeserving persons, is said to be Tamas.(22)
च = और ; यत् = जो ; दानम् = दान ; असत्कृतम् = बिना सत्कार किये ; वा = अथवा ; तत् = वह (दान) ; तामसम् = तामस ; अवज्ञातम् = तिरस्कारपूर्वक ; अदेश काले = अयोग्य देश काल में ; अपात्रेभ्य: = कुपात्रों के लिये ; दीयते = दिया जाता है; उदाहृतम् = कहा गया है