हे ब्राह्मणश्रेष्ठ ! अपने पक्ष में भी जो प्रधान हैं, उनको आप समझ लीजिये । आपकी जानकारी के लिये मेरी सेना के जो-जो सेनापति हैं, उनको बतलाता हूँ ।।7।।
O best of brahmanas, know them also who are the principal warriors on our side-the generals of my army. For your information, I mention them below:- (7)
द्विजोत्तम् = हे ब्राह्मणश्रेष्ठ; अस्माकम् = हमारे पक्ष में; तु =भी; ये = जो जो; विशिष्टा: = प्रधान हैं; तान् = उनको (आप); निबोध = समझ लीजिये; ते = आपके; संज्ञार्थम् = जानने के लिये; मम = मेरी; सैन्यस्य = सेना के; (ये) = जो जो; नायका: = सेपापति हैं; तान् = उनको; ब्रवीमि = कहता हूं;