इस प्रकार तीनों गुणों की वृद्धि के भिन्न-भिन्न लक्षण बतलाकर अब दो श्लोकों में उन गुणों में से किस गुण की वृद्धि के समय मनुष्य मरकर किस गति को प्राप्त होता है, यह बतलाया जाता है-
जब यह मनुष्य सत्त्वगुण की वृद्धि में मृत्यु को प्राप्त होता है, तब तो उत्तम कर्म करने वालों के निर्मल दिव्य स्वर्गादि लोकों को प्राप्त होता है ।।14।।
When a man dies during the preponderance of sattva, he obtains the stainless ethereal world (heaven, etc.) attained by men of noble deeds. (14)
यदा = जब ; देहभृत् =यह जीवात्मा ; सत्त्वे = सत्त्वगुणकी ; प्रवृद्धे = वृद्धिमें ; प्रलयम् = मृत्युको ; याति = प्राप्त होता है ; तदा = तब ; तु = तो ; उत्तमविदाम् = उत्तम कर्म करने वालों के ; अमलान् = मलरहित अर्थात् दिव्य स्वर्गादि ; लोकान् = लोकों को ; प्रितपद्यते = प्राप्त होता है